Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक दिल दहला देने वाली देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर प्यार में अंधी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को रास्ते से हटाने के लिए खौफनाक साजिश रच डाली. जब इसका खुलासा हुआ तो सभी लोग हैरान हो गए.
Trending Photos
Firozabad News/प्रेमेंद्र कुमार: जिसे अपना सबसे करीबी समझा, उसी ने बना लिया दुश्मन. प्यार में अंधी एक पत्नी ने अपने ही पति को मौत की नींद सुलाने की खौफनाक साजिश रच डाली. दिल दहला देने वाला ये मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से सामने आया है, जहां प्रेम में पागल पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर ऑनलाइन जहर मंगवाया और दही में मिलाकर पति को खिला दिया.
कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला टूंडला थाना क्षेत्र के गांव उलाऊ का है, जहां 14 मई को सुनील कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. अब पुलिस जांच में इसका चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में सामने आया कि सुनील की पत्नी शशि के गांव के ही युवक यादवेंद्र से पिछले एक साल से अवैध संबंध थे. इसलिए दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची. शशि ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ऑनलाइन एप से 150 रुपये में सल्फास मंगवाया.
दो बार दिया गया जहर
पहली बार 13 मई को खाने में जहर मिलाकर सुनील को खिलाया गया, जिससे वह गंभीर रूप से बीमार हो गया. अस्पताल में इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार हुआ और परिजन उसे घर ले आए. लेकिन 14 मई को उसने दोबारा दही में जहर मिलाकर सुनील को खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
कैसे हुआ खुलासा?
पहले तो परिजनों ने सुनील की मौत को सामान्य समझकर अंतिम संस्कार कर दिया. लेकिन मां रामढकेली को बहू शशि की गतिविधियों पर शक हुआ. उन्होंने 24 जुलाई को टूंडला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद जब पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की तो पूरी साजिश सामने आ गई.
पुलिस का बयान
पुलिस अधीक्षक (सिटी) रविशंकर प्रसाद ने बताया कि पूछताछ में शशि ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने बताया कि प्रेमी यादवेंद्र ने ही ऑनलाइन जहर मंगवाया था, जिसे दही में मिलाकर सुनील को खिलाया गया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कटोरी, जहर की पुड़िया और उसका रैपर भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने शुक्रवार को शशि और यादवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है और उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है.