Meerut News: यूपीपीसीएस परीक्षा को देखते हुए नमो भारत ने संचालन का समय बढ़ा दिया है. न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के लिए नमो भारत ट्रेन का संचालन सुबह 6 बजे से शुरू होगा. पढ़िए पूरी डिटेल...
Trending Photos
Meerut News: नमो भारत ट्रेन (RRTS) को लेकर एक सराहनीय कदम उठाया गया है. यह कदम 27 जुलाई (रविवार) को प्रस्तावित उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPCS) की शुरुआती परीक्षा को देखते हुए उठाया गया है. बताया जा रहा है कि एनसीआरटीसी ने सामान्य दिनों से दो घंटे पहले सुबह 6 बजे से ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. जिससे परीक्षार्थियों को काफी सुविधा होगी.
कब शुरू होती है ये ट्रेन?
जानकारी के मुताबिक, रविवार को न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के बीच चलने वाली नमो भारत ट्रेन रात 10 बजे तक चलेगी. वैसे तो यह सेवा हर दिन सुबह 8 बजे शुरू होती है, लेकिन भारी संख्या में अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्रों तक समय से पहुंचने को ध्यान में रखते हुए शेड्यूल में यह बदलाव किया गया है.
27 जुलाई को होगा बड़ा बदलाव
यह फैसला मेरठ, बल्कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के हजारों छात्रों को राहत मिलेगी. एनसीआरटीसी (NCRTC) के अफसरों की मानें तो यह बदलाव सिर्फ 27 जुलाई को लागू रहेगा. इसके साथ ही अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि उन्होंने यात्रा से पहले परीक्षा प्रवेश पत्र, पहचान पत्र और समय को ध्यान में रखा है.
आपको बता दें, नमो भारत, भारत की पहली रैपिड रेल सेवा है, जो हाई-स्पीड, समयबद्ध और आरामदायक यात्रा का अनुभव देती है. मेरठ और दिल्ली के बीच हजारों लोग हर दिन इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. अब यूपीपीसीएस परीक्षा को देखते हुए संचालन में बड़ा बदलाव किया गया है.
यह भी पढ़ें: रायबरेली से मऊ तक दौड़ेगा विकास, NH-128 और NH-128B का कायाकल्प शुरू, जानें कौन-से जिलों को होगा सीधा फायदा