Lucknow News: कौन हैं 'मॉडल चाय वाली'? जिनसे मारपीट मामले में लखनऊ हाई कोर्ट ने कमिश्नर को दिए कड़े आदेश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2855840

Lucknow News: कौन हैं 'मॉडल चाय वाली'? जिनसे मारपीट मामले में लखनऊ हाई कोर्ट ने कमिश्नर को दिए कड़े आदेश

Who is Simran Gupta: लखनऊ हाईकोर्ट से मॉडल चाय वाली को बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने सिमरन गुप्ता से मारपीट और उत्पीड़न करने वाले पुलिसकर्मियों की जांच का आदेश दिया है. पढ़िए पूरी डिटेल...

Lucknow News
Lucknow News

Who is Simran Gupta: लखनऊ में मॉडल चाय वाली सिमरन गुप्ता को हाईकोर्ट से राहत मिली है. कोर्ट ने सिमरन गुप्ता से मारपीट और उत्पीड़न करने वाले पुलिसकर्मियों की जांच के आदेश दिए हैं. हाई कोर्ट ने कमिश्नर को इस मामले की 6 हफ्ते में जांच करके आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. 

क्या है ये पूरा मामला?
आपको बता दें, 8 जून (रविवार) की रात सिमरन गुप्ता के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया गया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. जिसमें पुलिसकर्मी मॉडल चाय वाली के स्टॉल पर उसे मारा-पीटा और उसके कपड़े पकड़कर खींचते दिखे थे. अब इस मामले में लखनऊ हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपना लिया है.

याचिका में पुलिसिया बर्बरता का जिक्र
हाई कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को 6 हफ्ते में जांच कर रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है. अगर पुलिसकर्मी दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. हाई कोर्ट के जस्टिस राजन रॉय और जस्टिस मनीष कुमार की खंडपीठ ने सिमरन गुप्ता की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए पारित किया. 8 जून की रात हुई पुलिसिया बर्बरता का जिक्र याचिका में किया गया है.

क्या दी वकील ने दलील?
सिमरन की ओर से पेश हुए वकील चन्दन श्रीवास्तव ने हाई कोर्ट को बताया कि घटना के बाद सिमरन ने पुलिस कमिश्नर और डीसीपी को शिकायती पत्र दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वकील ने दलील दी है कि संबंधित पुलिसकर्मियों पर पुलिस अधिनियम की धारा 29 और 7 के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए थी. 

कब होगी अगली सुनवाई?
याचिका में जिक्र किया गया है कि पुलिसकर्मी दुकान पर काम करने वाले एक लड़के को भी मारते हुए चौकी ले गए. सिमरन जब लड़के को छुड़ाने चौकी पहुंचीं तो वहां मौजूद दरोगा अखिलेश कुमार ने दोनों के साथ दुर्व्यवहार किया. इस मामले में कोर्ट ने आरोपों को गंभीरता से लेते हुए जांच की जिम्मेदारी पुलिस कमिश्नर को सौंपी है. इस मामले की अगली सुनवाई 6 हफ्ते बाद होगी. 

कौन हैं मॉडल चाय वाली?
आपको बता दें, मॉडल चाय वाली के नाम से फेमस सिमरन गुप्ता का असली नाम आंचल गुप्ता है. सिमरन गोरखपुर की है. उसने मॉडलिंग छोड़कर चाय की दुकान शुरू की. उन्होंने 2018 में मिस गोरखपुर का खिताब जीता था. उनके पिता राजेंद्र गुप्ता शारीरिक और मानसिक रूप से दिव्यांग हैं. सिमरन ने पिता की बीमारी और परिवार को कर्ज से उबारने के लिए मॉडलिंग शुरू कर दी. 2020 में कोरोना महामारी के दौरान सिमरन के मॉडलिंग करियर पर ब्रेक लग गई और वह बेरोजगार हो गई. फिर कॉन्ट्रैक्ट पर जॉब की, लेकिन सैलरी नहीं मिली.

सुर्खियों में 'ग्रेजुएट चायवाली' 
फिर पैसे की तंगी को दूर करने के लिए सिमरन ने दूसरे आइडिया पर विचार शुरू कर दी. गोरखपुर में 'ग्रेजुएट चायवाली' काफी सुर्खियों में थी. इसने सिमरन पर खूब असर डाला. इसके बाद उसने गोरखपुर यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के सामने चाय का स्टॉल लगाया. धीरे-धीरे सिमरन की चाय फेमस हो गई. गोरखपुर में आइडिया सफल होने के बाद उसने लखनऊ में बिजनेस शुरू कर दिया. 

लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर मॉडल चाय वाली के नाम से सिमरन गुप्ता की चाय की स्टॉल खोल दी. चाय के शौकीनों के लिए सिमरन ने कई नए-नए प्रयोग किए.

यह भी पढ़ें: Pilibhit News: जिसके साथ शराब पी वही मुंह से नाक चबाकर उड़ा ले गया मांस, नशे में धुत पीड़ित भूला आरोपी का नाम

Trending news

;