Lucknow News: उत्तर प्रदेश के डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में निवेश की राह अब पहले से और आसान हो गई है. लखनऊ, चित्रकूट और झांसी नोड्स में निवेशकों के लिए ज़मीन की दरें तय कर दी गई हैं. आइए आपको बताते हैं जमीन का कितना रेट है.
Trending Photos
Lucknow News:उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (UPDIC) के लखनऊ, चित्रकूट और झांसी नोड्स में अब निवेशकों के लिए जमीन की दरें तय कर दी गई हैं. लखनऊ में यह दर सबसे अधिक 1716 रुपये प्रति वर्गमीटर निर्धारित की गई है, जबकि चित्रकूट में यह 631 रुपये और झांसी में 529 रुपये प्रति वर्गमीटर तय हुई है.
कहां कितनी जमीन उपलब्ध?
लखनऊ नोड में 167.86 हेक्टेयर जमीन निवेशकों के लिए उपलब्ध है. इसमें से 117 हेक्टेयर भूमि पर रक्षा कंपनियां अपनी परियोजनाएं स्थापित कर सकेंगी.
झांसी नोड में कुल 1087 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है, लेकिन करीब 760 हेक्टेयर ही बेची जाएगी.
चित्रकूट में पहले चरण में 102 हेक्टेयर ज़मीन विकसित की जा रही है, जिसमें से केवल 70% भूमि उद्यमियों को दी जाएगी.
विशेष बात यह है कि हर भूखंड कम से कम 1.2 हेक्टेयर का होगा. यानी छोटे नहीं, बड़े और व्यवस्थित प्लॉट्स में उद्योग बसाए जाएंगे. यहां पर 1.5 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर की औसत विकास लागत तय की गई है, जो सुविधाओं से भरपूर औद्योगिक माहौल सुनिश्चित करेगी.
निवेशकों को मिलेंगे तीन विकल्प
यूपीडा ने निवेशकों के लिए तीन प्रकार के मॉडल तैयार किए हैं:
1. टेलर-मेड औद्योगिक भूखंड – उद्यमियों की ज़रूरत के मुताबिक़ तैयार भूखंड.
2. बड़े भूखंड – स्वयं के उपयोग के लिए सीधे भूमि आवंटन.
3. पीपीपी मॉडल – जिसमें निजी भागीदारी के तहत औद्योगिक पार्क या कलस्टर विकसित किए जाएंगे.
और पढे़ं; मेरठ को मिलेगा जाम से मुक्ति! बेगमपुल से जेलचुंगी तक बनेगा एलिवेटेड रोड, जानिए कब से शुरू होगा काम