बेटे की उम्र के नाबालिग के साथ भागी 3 बच्चों की मां, इश्क की इस दास्तान की पूरे हाथरस में चर्चा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2855277

बेटे की उम्र के नाबालिग के साथ भागी 3 बच्चों की मां, इश्क की इस दास्तान की पूरे हाथरस में चर्चा

Hathras News: हाथरस में अनोखी प्रेम कहानी देखने को मिली है. यहां तीन बच्‍चों की मां को 14 साल के नाबालिग बच्‍चे से ही प्‍यार हो गया. जब प्‍यार परवान चढ़ा तो दोनों घर से फरार हो गए.  

सांकेतिक तस्‍वीर AI की है
सांकेतिक तस्‍वीर AI की है

Hathras News: प्‍यार, इश्‍क, मोहब्‍बत के किस्‍से आप सुनते रहते हैं. यूपी के हाथरस में अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है. यहां तीन बच्‍चों की मां एक नाबालिग प्रेमी को बहलाफुसला कर भगा ले गई. नाबालिग बेटे की तलाश में परिजन इधर उधर भटक रहे हैं. पीड़‍ित पिता ने थाने में शिकायत कर बेटे की बरामदगी की गुहार लगाई है. इस अनोखी प्रेम कहानी की चर्चा पूरे बाजार में हो रही है. 

हाथरस की अनोखी प्रेम कहानी 
दरअसल, यह पूरा मामला चदपा क्षेत्र के अल्‍हेपुर चुरसैन का है. गांव निवासी राजेंद्र ने बताया कि उन्‍होंने अपनी छोटी बेटी की शादी अलीगढ़ के जलाली में जयपाल के घर में की है. जयपाल और उसकी पत्‍नी पूनम के तीन बच्‍चे हैं. रिश्‍तेदारी होने के नाते जयपाल की पत्‍नी पूनम का राजेंद्र के घर आना जाता था. इस दौरान राजेंद्र के नाबालिग बेटे से पूनम की जान पहचान बढ़ गई. दोनों में प्रेम हो गया. जब प्‍यार परवान चढ़ा तो भागने का फैसला कर लिया. 

बेटी की ननद से हुआ प्‍यार 
पीड़‍ित राजेंद्र का आरोप है कि पूनम, उनके छोटे बेटे को बहलाफुसला कर भगा ले गई है. राजेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी चन्दपा ने बताया कि जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मीडिया को जानकारी देते हुए पीड़ित पिता ने बताया कि मेरी छोटी बेटी की ननद मेरे छोटे बेटे को बहला फुसलाकर ले गई है. हम लोगों ने काफी तलाश की मगर उसका पता नहीं चला. 

चार दिन पहले ही नाबालिग को भगा ले गई महिला
पीड़‍ित राजेंद्र ने बताया कि वह 21 जुलाई को बाजार गए हुए थे. जब घर लौटे तो बड़े बेटे की बहू ने बताया कि उनका नाबालिग देवर गायब है. इसके बाद उन्‍होंने नाबालिब बच्‍चे की तलाश में जुट गए. आसपास काफी खोजबीन के बाद भी जब पता नहीं चला तो पुलिस से शिकायत कर बेटे की बरामदगी की गुहार लगाई है. पुलिस ने बेटे को खोजने का आश्‍वासन दिया है. 

यह भी पढ़ें : आओ, तुम्हें मेला घुमा लाता हूं... फिर मंदिर में बंधे सात जन्मों के बंधन में, मुरादाबाद की शिवरात्रि में सजी अनोखी प्रेम कहानी!

यह भी पढ़ें :  Pilibhit News: जिसके साथ शराब पी वही मुंह से नाक चबाकर उड़ा ले गया मांस, नशे में धुत पीड़ित भूला आरोपी का नाम

Trending news

;