नाले में दबा पड़ा था खजाना, खुदाई हुई तो एक के बाद एक निकलने लगे प्राचीन सिक्के, खबर मिलते गांव पहुंचा भारी पुलिस बल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2855161

नाले में दबा पड़ा था खजाना, खुदाई हुई तो एक के बाद एक निकलने लगे प्राचीन सिक्के, खबर मिलते गांव पहुंचा भारी पुलिस बल

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में उस समय सनसनी फैल गई, जब नाली की खुदाई के दौरान पीली धातु के पुराने सिक्के बरामद हुए. इन सिक्कों पर उर्दू और फारसी में कुछ लिखा हुआ पाया गया है, जिससे इनके ऐतिहासिक महत्व की अटकलें तेज हो गई हैं.

सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिटGemini AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिटGemini AI

Aligarh News: अलीगढ़ के इस गांव की एक आम रात अचानक इतिहास की परतों में तब्दील हो गई, जब नाली की खुदाई के दौरान मिट्टी से चमकते हुए पीली धातु के एक के बाद कई सिक्के निकले. इन पर उर्दू और फारसी भाषा में कुछ लिखा हुआ देख लोग दंग रह गए. अब गांव में हर जुबान पर एक ही सवाल है, क्या यह सिक्के किसी खोए हुए खजाने का हिस्सा हैं?

कहां का है मामला?
जिले के क्वार्सी थाना क्षेत्र के भरेती गांव की बताई जा रही है. जहां पर जब नाली की खुदाई के दौरान पीली धातु के 26 पुराने सिक्के बरामद हुए. जानकारी के अनुसार, गांव के लोगों ने बताया कि इलाके में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए स्थानीय लोगों ने चंदा इकट्ठा कर पाइपलाइन डालने का कार्य शुरू कराया था. खुदाई के दौरान मिट्टी में कुछ चमकदार सिक्के नजर आए, जिन्हें पास से देखने पर उनकी बनावट और लिपि ने सबको चौंका दिया. शुरुआत में चमन को 11 सिक्के मिले, जो बाद में गांव के प्रधान को सौंप दिए गए. प्रधान ने सिक्कों को पुलिस को सौंप दिया.

पुलिस फोर्स तैनात 
पुलिस और प्रशासन हरकत में आया, और पूछताछ के दौरान 15 और सिक्के बरामद हुए. अब तक कुल 26 सिक्के बरामद किए जा चुके हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार रात 10 बजे पुलिस फोर्स तैनात करनी पड़ी. इलाके में खुदाई फिलहाल रोक दी गई है और पुलिस निगरानी बढ़ा दी गई है.

पुलिस का बयान
गांव में यह चर्चा जोरों पर है कि यह सिक्के प्राचीन काल की धरोहर हो सकते हैं. इनके छोटे आकार और लिपि को देखकर इतिहासकारों को बुलाने की मांग उठ रही है. वहीं खुदाई में लगे एक मजदूर की तबीयत बिगड़ने की खबर भी सामने आई है.  थाना क्वार्सी प्रभारी ने बताया कि मामले की सूचना राजस्व विभाग को दे दी गई है और बरामद सिक्कों को कोषागार में जमा कराया जा रहा है. आगे की जांच प्रशासन द्वारा की जा रही है.

और पढे़ं:  

यूपी के इस गांव में 4500 साल पुराना खजाना मिला, महाभारत काल का इलाका, देखने उमड़ी हजारों की भीड़=

Trending news

;