Ayodhya News: सिक्किम में अपने साथी को बचाते समय शशांक तिवारी शहीद हो गए थे. सिक्किम के एक नदी में साथी गिर गया था. उसको बचाने में नदी में शशांक तिवारी कूद गए थे.
Trending Photos
Ayodhya News: शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी का पार्थिव शरीर शुक्रवार को अयोध्या पहुंचा. अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया. शुक्रवार रात मिलिट्री हॉस्पिटल में ही शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी का पार्थिव शरीर रहेगा. इसके बाद शनिवार सुबह पार्थिव शरीर का उनके घर गद्दोपुर मझवा में राजकीय सम्मान के साथ जमथरा घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.
कल होगा अंतिम संस्कार
बता दें कि सिक्किम में अपने साथी को बचाते समय शशांक तिवारी शहीद हो गए थे. सिक्किम के एक नदी में साथी गिर गया था. उसको बचाने में नदी में शशांक तिवारी कूद गए थे. साथी को तो बचा लिया लेकिन खुद को नहीं बचा पाए. 23 मई को उनका शव मिला था. उनकी शहादत से पूरे अयोध्या में शोक की लहर है.
सिक्किम में पहली पोस्टिंग
बता दें कि शशांक साल 2019 में एनडीए (NDA) के जरिए भारतीय सेना में शामिल हुए थे. ट्रेनिंग के बाद उन्हें पिछले साल 17 दिसंबर को लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन मिला था. सिक्किम में उनकी पहली पोस्टिंग थी. अयोध्या जिला प्रशासन के अनुसार, शनिवार को जमथरा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी का बचपन से ही भारतीय सेना में जाने का सपना था. वह हमेशा से देश की सेवा करना चाहते थे.
यह भी पढ़ें : कौन हैं लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी? दोस्त को मौत के मुंह से खींच लाए, खुद जीवन की डोर छोड़ दी
यह भी पढ़ें : Ayodhya News: सीएम योगी के साथ सबसे नन्हे संत ने ली सेल्फी, जानें कौन हैं 13 वर्ष के संत सूरजदास