Errol Musk In Ayodhya: एलन मस्क के पिता, एरोल मस्क, भारत के दौरे पर हैं. वे आज अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन भी करेंगे. इसके पहले वह भारतीय संस्कृति की तारीफ भी कर चुके हैं.
Trending Photos
मयूर शुक्ला/Errol Musk In Ayodhya: अयोध्या की पावन रामनगरी एक बार फिर ऐतिहासिक पल की साक्षी बनने जा रही है. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण में एक और अध्याय जुड़ने जा रहा है. अयोध्या में 3 से 5 जून तक श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में राम दरबार और अन्य मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा होगी. 5 जून को अभिजीत मुहूर्त (1:25-1:40 बजे) में राम दरबार की प्रतिष्ठा होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे. 101 वैदिक आचार्य इस अनुष्ठान को संपन्न कराएंगे. इसको लेकर रामनगरी में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे
अमेरिकी अरबपति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क इस समय भारत दौरे पर हैं. उन्होंने 1 जून से भारत की यात्रा शुरू की है. वे 4 जून को रामनगरी अयोध्या पहुंचेंगे, जहां वे रामलला के दर्शन करेंगे. जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क के पिता एरोल मस्क बिजनेस मीटिंग के लिए भारत दौरे पर आ रहे हैं. अपने भारत दौरे के दौरान वह चार जून को अयोध्या रामनगरी पहुंचेंगे. अयोध्या में करीब आधे घंटे रहेंगे.रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन के बाद वह बिजनेस मीटिंग के लिए निकल जाएंगे. अयोध्या में एरोल मस्क के आगमन को लेकर सुरक्षा की व्यवस्था कर ली गई है.
पांच दिवसीय भारत दौरा
बताया गया कि वह घरेलू कंपनी सर्वोटेक के वैश्विक सलाहकार बोर्ड में भी शामिल हो सकते हैं. एरोल मस्क ने अपनी भारत यात्रा के दौरान व्यापार से जुड़ी विभिन्न बैठकों में भाग लेने का कार्यक्रम बनाया है. पांच दिवसीय भारत दौरे के बाद वह छह जून को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो जाएंगे. बता दें कि एलन मस्क और उनके पिता एरोल मस्क के बीच रिश्ते अच्छे नहीं है. सूत्रों के मुताबिक, दोनों के बीच तनावपूर्ण संबंध हैं.
एरोल मस्क ने की पीएम मोदी की नेतृत्व क्षमता की तारीफ
एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने PM नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता की तारीफ की है. उन्होंने भारत को विश्व शक्ति बताया और आर्थिक प्रगति और वैश्विक भूमिका की सराहना की. उन्होंने दुनिया भर में भारत की भूमिका पर कहा, "भारत एक स्लीपिंग जायंट है, इसमें कोई संदेह नहीं है. अब, भारत की जीडीपी दुनिया में तीसरी या चौथी सबसे अधिक है, यह बिल्कुल अविश्वसनीय है. यह अंततः एक विश्व शक्ति है. मैं इसके अलावा और क्या कह सकता हूं, यह शानदार है. मैं आपको बताता हूं कि यह शानदार क्यों है, क्योंकि मुझे लगता है कि भारतीय लोग बहुत प्यार करने वाले लोग हैं. वे आक्रामक, मतलबी लोग नहीं हैं. वे ऐसे लोग हैं जो किसी व्यक्ति को गले लगाते हैं। इसलिए हम ऐसे लोगों को एक महत्वपूर्ण वैश्विक शक्ति बनने की स्थिति में देखना चाहते हैं।" एरोल मस्क ने भारत में टेस्ला के संभावित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और इलेक्ट्रिक वाहनों में निवेश की योजनाओं का समर्थन किया. उन्होंने हिंदू धर्म में भी रुचि दिखाई और कहा कि दुनिया को भगवान शिव का अनुसरण करना चाहिए.