Shahjahanpur Latest News: शाहजहांपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक मासूम का शव कई टुकड़ों में बरामद हुआ है. इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. ग्रामीणों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
Trending Photos
Shahjahanpur Hindi News/शिव कुमार: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. थाना परौर क्षेत्र के नगला नारायणपुर गांव में 14 दिन से लापता 8 साल के मासूम ऋतिक का शव कई टुकड़ों में बरामद हुआ है. यह शव गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर एक खेत में मिला, जो अब कंकाल में तब्दील हो चुका था. शव की हालत देखकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग दहशत में हैं.
क्या है पूरा मामला?
परिवार के अनुसार, ऋतिक 23 मार्च 2025 को घर से बकरी चराने निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी बहुत तलाश की, पर उसका कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस ने भी गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की थी. घटना के तीन दिन बाद बच्चे की शर्ट घर से महज 50 मीटर की दूरी पर मिली थी, जिससे शक और गहराने लगा.
अब, जब शव खेत से मिला है, तो आशंका जताई जा रही है कि मासूम की किडनैपिंग के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई. हालांकि, हत्या किसने और क्यों की, इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन टीमें गठित कर दी हैं और दावा किया है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
पुलिस जांच में जुटी हुई है, लेकिन सवाल ये है कि आखिर 8 साल के मासूम के साथ इतनी बेरहमी क्यों हुई? क्या यह कोई पुरानी रंजिश थी या किसी और मंशा से की गई यह घिनौनी वारदात? जवाबों का इंतजार अब पूरे गांव को है.
बुआ ने किया सगी भतीजी का सौदा, नौ लाख में अधेड को बेचा, बहन की करतूत से सदमे में नाबालिग का पिता