शाहजहांपुर में गरजा बाबा का बुलडोजर, 100 से ज़्यादा अवैध मकान जमींदोज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2730314

शाहजहांपुर में गरजा बाबा का बुलडोजर, 100 से ज़्यादा अवैध मकान जमींदोज

Shahjahanpur Latest News: शाहजहांपुर में अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रशासन फूल एक्शन में दिखा. आपको बता दें कि अब तक 100 से अधिक अवैध मकानों को बुलडोजर गिरा दिया गया. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. 

 

Shahjahanpur administration
Shahjahanpur administration

Shahjahanpur Hindi News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र स्थित परशुराम मंदिर के पास अवैध निर्माणों के खिलाफ शुक्रवार को  पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. रामताल तालाब के किनारे वर्षों से कब्जा जमाए लोगों के मकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. 

प्रशासन ने पहले ही जारी कर चुका था नोटिस
सरकार ने परशुराम मंदिर और रामताल तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए करोड़ों रुपये का बजट जारी किया है. इसी योजना के तहत तालाब के चारों ओर फैले अतिक्रमण को हटाने का फैसला लिया गया. कुछ दिन पहले ही प्रशासन ने कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर निर्माण हटाने का आदेश दिया था. तय समय सीमा खत्म होते ही प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी. 

सौ से अधिक अवैध मकानों पर चला बुलडोजर
कार्रवाई के दौरान करीब 100 से अधिक अवैध मकानों को गिरा दिया गया. बुलडोजर के साथ भारी पुलिस बल तैनात रहा ताकि किसी भी तरह की अशांति को रोका जा सके. कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने स्थिति को तुरंत नियंत्रण में ले लिया.

प्रशासन ने लोगों से की अपील
प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर मौजूद रहकर पूरी कार्रवाई की निगरानी की. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान सौंदर्यीकरण योजना का हिस्सा है और आगे भी अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. फिलहाल, बुलडोजर की कार्रवाई दिनभर चलने की संभावना है और प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील की है. 

और पढे़ं:  

बरेली-बुलंदशहर समेत कई जिलों से भेजे जाएंगे पाकिस्तानी, पहलगाम हमले के बाद एक्शन में योगी सरकार

दिशा पटानी की बहन का 'फ‍िल्‍मी अवतार', घर के बगल खंडहर में रोता म‍िला बच्‍चा तो लगा दी छलांग

 

TAGS

Trending news

;