Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में मामूली विवाद के बाद दबंगों ने तीन सगे भाईयों को गोली मार दी. आरोपितों ने दहशत फैलाने के लिए घटनास्थल पर खड़ी एक कार को आग के हवाले कर दिया.
Trending Photos
शिव कुमार/शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में बड़ी घटना सामने आई है. यहां तीन सगे भाईयों को गोली मारने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इतना ही आरोप है कि हमलावरों ने गोलीकांड के बाद गाड़ी में आग भी लगा दी. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है.
मामूली विवाद में चलाई गोली
बताया जा रहा है कि चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज इलाके के रहने वाले कमलेश का शेरू से विवाद हो गया था. विवाद के बाद शेरू ने अपने साथियों सुमित, अंकुर, सहित आधा दर्जन लोगों को मौके पर बुला लिया. आरोप है कि इसके बाद कमलेश की पिटाई शुरू कर दी. आरोप है कि मामूली विवाद के बाद आरोपितों ने फायरिंग शुरू कर दी.
तीनों भाईयों को मारी गोली
सूचना मिलते ही कमलेश के दो भाई अखिलेश और जितेंद्र भी मौके पर पहुंचे. आरोप है कि आरोपितों ने तीनों सगे भाईयों पर गोली चला दी. इसके बाद आरोपियों ने एक गाड़ी में भी आग लगा दी. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. आनन-फानन में सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की हालत नाजुक बनी हुई है.
कानून व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल
शहर के बीचोंबीच में हुई तीन भाइयों को गोली मारने की घटना से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. शाहजहांपुर पुलिस का कहना है कि इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है. आरोपितों की तलाश के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
यह भी पढ़ें : शाहजहांपुर में गरजा बाबा का बुलडोजर, 100 से ज़्यादा अवैध मकान जमींदोज
यह भी पढ़ें : बरेली-बुलंदशहर समेत कई जिलों से भेजे जाएंगे पाकिस्तानी, पहलगाम हमले के बाद एक्शन में योगी सरकार