Shahjahanpur News : सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी है. शाहजहांपुर पुलिस को एक पत्र मिला है. पत्र भेजने वाले ने खुद को आईएसआई का एजेंट बताया है.
Trending Photos
शिव कुमार/शाहजहांपुर : यूपी के शाहजहांपुर पुलिस को एक चिट्ठी मिली है. इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी भरा यह पत्र मिलने के बाद शाहजहांपुर पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया. चिट्ठी भेजने वाले ने खुद को पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेकर आईएसआई का एजेंट बताया.
यह है पूरा मामला
सीएम योगी को धमकी देने वाले युवक को शाहजहांपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. युवक की पहचान अजीम के रूप में हुई है. शाहजहांपुर पुलिस का कहना है कि गांव के ही दो लोगों को फंसाने के लिए उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की चिट्ठी लिखी थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
शाहजहांपुर पुलिस को मिला पत्र
शाहजहांपुर पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले पुलिस को रजिस्ट्री के जरिए एक खत मिला था. इसमें आबिद अंसारी और मेहंदी अंसारी ने खुद को सगे भाई बताया था और कहा था कि दोनों पाकिस्तानी एजेंट है और उन्होंने पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली है. वह यहां अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी के एनकाउंटर का बदला लेने आए हैं. चिट्ठी में लिखा गया था कि 10 अप्रैल को सीएम योगी को जान से मार देंगे. चिट्ठी पढ़कर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
सीसीटीवी से आरोपितों तक पहुंची पुलिस
सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने थाना जलालाबाद के गुनारा गांव के रहने वाले अजीम को गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला कि अजीम और आबिद अंसारी के बीच जमीनी विवाद को लेकर रंजीत चल रही है. आबिद और मेहंदी अंसारी को फसाने के लिए उसने चिट्ठी पुलिस को लिखी थी. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए अजीम से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें : 2027 से पहले पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी ने बिछाई बिसात, भगवा लहराने चला मास्टरस्ट्रोक
यह भी पढ़ें : लखनऊ में दो दिन बाद बड़ी भर्ती, देश की दो दिग्गज कंपनियां देंगी रोजगार, जानें आवेदन से चयन तक की पूरी प्रक्रिया