शाहजहांपुर में होली के जुलूस के दौरान उपद्रव, पुलिस पर पथराव, उपद्रवियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2680723

शाहजहांपुर में होली के जुलूस के दौरान उपद्रव, पुलिस पर पथराव, उपद्रवियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में लाटसाहब के जुलूस के दौरान उस वक्त हालात बिगड़ गए कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, लोग इधर उधर भागने लगे तो पुलिस ने हालात काबू में करने के लिए उपद्रवियों पर लाठीचार्ज कर दिया.

शाहजहांपुर में होली के जुलूस के दौरान उपद्रव, पुलिस पर पथराव, उपद्रवियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Shahjahanpur News: इस साल होली और रमजान का जुमा एक साथ पड़ा ऐसा संयोग 64 साल बाद आया.  ऐसे में यूपी में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हाई अलर्ट पर रही. मस्जिदों के बाहर सुरक्षा बल तैनात किए गए और ड्रोन से निगरानी की गई. लेकिन तमाम इंतजामों के बाद भी शाहजहांपुर में वही हो गया जिसका पुलिस और प्रशासन को डर था

शाहजहांपुर में उपद्रवियों ने किया पथराव
शाहजहांपुर में लाट साहब का जुलूस निकल रहा था, जिसमें पुलिस भी सुरक्षा के लिए साथ चल रही थी. जुलूस के दौरान कुछ युवा पीछे रहकर नाच-गाना कर रहे थे, तभी कुछ लोगों ने अचानक पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया.

उपद्रवियों पर पुलिस का लाठीचार्ज
पथराव होते ही पुलिस ने उपद्रव कर रहे युवाओं को खदेड़ने के लिए उन पर लाठीचार्ज कर दिया. किया, जिससे करीब 10-15 मिनट में माहौल शांत हो गया. पुलिस का कहना है कि हुड़दंग करने वालों की पहचान की जा रही है,और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. हालांकि, इसके बाद जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. यह घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र के खेरनीबाग इलाके में हुई.

यूपी के कई शहरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम  
हालांकि यूपी के संभल सहित मुस्लिम बहुल इलाकों में पहले ही सुरक्षा के लिए लिहाज से समुचित प्रबंध और चौकसी रखी जा रही है. होली से कई दिनों पहले ही लगातार संभल सीओ अनुज चौधरी ने संभल की सड़कों पर फ्लैग मार्च करते हुए सुरक्षा और व्यवस्था का जायजा लिया. अलीगढ़ में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है. इतना ही नहीं संवेदनशील इलाकों में सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं. 

इसके अलावा वाराणसी, कानपुर, सहारनपुर, कुशीनगर, बहराइच, मेरठ और मुजफ्फरनगर जैसे शहरों में भी पुलिस मार्च किया गया.  पुलिस ने लोगों से अपील की कि त्योहार को शांति से मनाएं और अनावश्यक रूप से किसी पर रंग न डालें.

नमाज के समय में बदलाव
इसके इलावा संभल सहित कई मुस्लिम बहुल जिलों में होली पर जुमे की नमाज एक घंटा आगे बढ़ाकर दोपहर दो बजे कराई गई, ताकि होली खेलने वाले और जुमे की नमाज के लिए मस्जिदों तक जाने वालों में टकराव न हो.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें:  लखनऊ में आतंकी साजिश का पर्दाफाश, एटीएस के हत्थे चढ़ा ISI एजेंट

TAGS

Trending news

;