Chardham Yatra: चारधाम के लिए हेली सेवाओं पर रोक, अब नहीं होगी हेलीकॉप्टर बुकिंग, जानें क्या है अब तक के हालात?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2811498

Chardham Yatra: चारधाम के लिए हेली सेवाओं पर रोक, अब नहीं होगी हेलीकॉप्टर बुकिंग, जानें क्या है अब तक के हालात?

Chardham Yatra: उत्तराखंड में मानसून छा गया है. जिसके चलते चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ धाम, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब  के लिए हेली सेवाओं की उड़ान पर रोक लगा दी है. पढ़िए पूरी डिटेल...

Chardham Yatra
Chardham Yatra

Chardham Yatra: उत्तराखंड में मानसून की एंट्री हो गई है. जिसके चलते रुक-रुककर बारिश हो रही है. ऐसे में चारधाम यात्रा में केदारनाथ धाम, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए हेली सेवाओं की उड़ान पर रोक लगा दी है. अब आगे की यात्रा के लिए हेली टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग नहीं होगी. अब यात्रियों को पैदल की चारधाम यात्रा करनी होगी.

हेलिकॉप्टर संचालन की परमिशन नहीं
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मानसून सीजन में उच्च हिमालयी इलाकों में मौसम की चुनौती को देखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से हेलिकॉप्टर संचालन की परमिशन नहीं मिली है. दो मई से केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, सिरसी, फाटा हेलीपैड से हेली सेवा का संचालन शुरू हुआ था. जबकि, हेमकुंड साहिब के लिए गोबिंदघाट से घांघरिया तक 25 मई से हेली सेवा संचालित की गई.

कंट्रोल रूम से हो रही मॉनिटरिंग
जानकारी के मुताबिक, अब तक 39,247 श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से केदारनाथ की यात्रा कर चुके हैं. इस बार 8 कंपनियां हेलीकॉप्टर का संचालन कर रही है. इस बार 40 दिनों में चारधाम यात्रा में दुर्घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, एविएशन कंपनियों को भी करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. यहां धामी सरकार ने सहस्त्रधारा हेलीपैड पर एक कंट्रोल रूम बनाया है, जिसमें बैठकर सभी अफसर मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में चारों तरफ पानी-पानी, नैनीताल से खटीमा तक बौछारों का दौर जारी, अगले पांच दिन होंगे मुश्किल

TAGS

Trending news

;