Noida Traffic News: नोएडा के एनएच-9 पर भीषण ट्रैफिक जाम देखने को मिली. सोमवार सुबह से ही वाहन चालक जूझ रहे हैं. पीक आवर में जाम लगने से स्कूल-कॉलेज और ऑफिस जाने वाले लोग परेशान हुए. पढ़िए पूरी डिटेल...
Trending Photos
Noida Traffic News: नोएडा वालों को सुबह से ही परेशानी झेलनी पड़ रही है. यहां एनएस-9 पर सोमवार सुबह भयंकर जाम नजर आया. पीक आवर में जाम लगने से स्कूल-कॉलेज और ऑफिस जाने वाले लोग परेशान हुए. एनएच-9 पर करीब साढ़े 6 बजे से जाम की स्थिति बन गई. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि नोएडा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में स्वजन ने शव रखकर जाम लगा दिया था.
कई किलोमीटर लंबी गाड़ियों की कतार
ट्रैफिक जाम की वजह से दिल्ली जाने वाली लेन पर विजयनगर तक कई किलोमीटर गाड़ियों की कतार लग गई. कुछ देर पहले यातायात चालू हुआ है, लेकिन गाड़ियों के दबाव की वजह से ट्रैफिक सामान्य होने में समय लगेगा. 45 मिनट से क्रॉसिंग से छिजारसी तक जाम है. इस संबंध में ट्रैफिक एसीपी जियाउद्दीन अहमद ने कहा कि छिजारसी कट के पास स्कूटी सवार महिला की सड़क हादसे में मौत से गुस्साए परिजनों ने जाम लगा दिया था. इस वजह से लालकुआं से दिल्ली जाने वाली लेन पर जाम लगा था. अब ट्रैफिक सामान्य हो गया है.
इस रुट पर ट्रैफिक डायवर्ट
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से अक्षरधाम की ओर जाने वाला रास्ता डायवर्ट कर दिया गया, जिससे सुबह-सुबह ऑफिस और काम पर निकलने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालात ऐसे रहे कि एनएच-24 पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं. कहीं गाड़ियां रेंगती रहीं, तो कहीं पूरी तरह जाम की स्थिति बन गई. दिल्ली की ओर जा रहे यात्रियों को चिल्ला बॉर्डर पर ही रोककर उन्हें दलित प्रेरणा स्थल से डीएनडी फ्लाईवे की ओर मोड़ा गया.
अगर आप नोएडा या ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जा रहे हैं, तो बेहतर होगा कि आप वैकल्पिक रास्ता चुनें या फिर कुछ समय का इंतजार करें.