Hamirpur News: हमीरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर शादी के महज तीन बाद नई नवेली दुल्हन बड़ा कांड कर गई, और पूरे गांव के लोगों की हड़कंप मच गया.
Trending Photos
Hamirpur News/संदीप कुमार: शादी के बाद जहां घर में खुशियों की चहलकदमी होती है, वहीं यूपी के हमीरपुर के एक परिवार के सपनों पर ऐसी चोट पड़ी कि अब हर आहट उन्हें धोखे की कहानी लगती है. शादी के तीसरे ही दिन एक नई नवेली दुल्हन अंधेरे में चुपचाप फरार हो गई. परिजनों की सुबह जैसे ही नींद खुली, तो घर का नज़ारा देख उनके होश उड़ गए. दरवाजा अंदर से बंद था, लेकिन दुल्हन का कोई अता-पता नहीं था.
कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला राठ कोतवाली क्षेत्र के बिलरख गांव की बताई जा रही है. जहां पर लुटेरी दुल्हन रात के अंधेरे में घर से 50 हजार रुपये नकद और करीब 80 हजार रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गई. सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो घर में दुल्हन गायब थी और सारा सामान भी. आनन-फानन में जब घर के अंदर तलाशी ली गई, तो नकदी और गहनों का भी पता नहीं चला. इससे पूरे परिवार के होश उड़ गए.
CCTV में दिखी फरार होती दुल्हन
परिजनों ने तुरंत खोजबीन शुरू की और गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया. एक कैमरे में दुल्हन रात के वक्त घर से निकलते हुए नजर आई. इसके बाद उसके आसपास ही कहीं छुपे होने की आशंका को देखते हुए ड्रोन कैमरे से भी तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला.
बिचौलिए पर ठगी का आरोप
इस मामले में दूल्हे के पिता दयाराम ने बताया कि उनके बेटे राहुल की शादी कानपुर नगर क्षेत्र की एक युवती से कराई गई थी. शादी गांव के एक बिचौलिए और उसके साथी ने कराई थी, जिसके लिए उन्होंने 90 हजार रुपये लिए थे और लिखित रूप से शादी कराई गई थी. यही नहीं, दोनों ने गवाह के तौर पर दस्तखत भी किए थे.
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने राठ कोतवाली में लिखित शिकायत दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है और लुटेरी दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल बिचौलियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है.
और पढे़ं:
बहू... बहू... कहां हो तुम? नई नवेली दुल्हन का रात में खौफनाक कांड, सुबह उठते ही परिवार के उड़े होश!