kanpur rain forecast: कानपुर में गुरुवार को रिमझिम बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर चलता रहा. आज यानी शुक्रवार को भी मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहने वाला है.
Trending Photos
Kanpur Weather today: कानपुर में गुरुवार को रिमझिम बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर चलता रहा. आज यानी शुक्रवार को भी मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहने वाला है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज दिन भर हल्की बारिश की संभावना है. पिछले 24 घंटे में जिले में करीब 26.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. पॉकेट रेन का असर देखने को मिल रहा है. कहीं ज्यादा तो कहीं कम बारिश हो रही है.
कैसा रहा कानपुर का तापमान?
बीते दिन मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक शहर का अधिकतम पारा 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री रहा. वहीं सापेक्षिक अधिकमत आर्द्रता 92 फीसदी और न्यूनतम 81 फीसदी रिकॉर्ड की गई.उत्तर से पूर्व की ओर हवाएं 4.8 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलीं. दिनभर हुई रिमझिम बारिश ने लोगों को गर्मी से सुकून दिया. रात में भी मौसम खुशनुमा बना रहा.
कानपुर में आज कैसा मौसम?
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शहर में बारिश का सिलसिला आज भी जारी रहेगा. मौसम वैज्ञानिक एस एन पांडे के मुताबिक अगले दिन शहर के अलग अलग इलाकों मं बारिश ऐसे ही होती रहेगी. कई इलाकों में ज्यादा बारिश की संभावना है. पॉकेट रेन की स्थिति बनी रहेगी. इसकी वजह बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाएं हैं. जिससे कानपुर समेत कई जिलों में तेज भारी की संभावना है. झमाझम बारिश स अधिकतम पारा भी गिरेगा.
अन्य जिलों में कैसा मौसम?
यूपी के कई जिले बारिश से सराबोर हैं. 18 जुलाई यानी आज भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जिसमें बांदा, चित्रकूट, कानपुर देहात, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन और हमीरपुर से लेकर महोबा, झांसी और ललितपुर में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.
यह भी पढ़ें - Uttarakhand Weather: पहाड़ों पर आफत की बारिश से हाहाकार, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में आज तड़ातड़ बरसेंगे मेघ, येलो अलर्ट जारी