Kanpur Weather today: कानपुर में पिछले दो-तीन दिन से लोग उमस भरी गर्मी की मार झेल रहे हैं. आज भी मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहने वाला है. जानिए लोगों को कब राहत मिलने की संभावना है.
Trending Photos
Kanpur Weather: कानपुर में आज सुबह आसमान साफ है, दिन चढ़ने साथ ही धूप तेवर दिखाने लगी है. वातावरण में नमी के चलते आज लोगों को उमस भरी गर्मी से परेशान होना पड़ सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज बारिश की संभावना नहीं है. आसमान खुला रहेगा. चटक धूप से तापमान में इजाफा हो सकता है. पिछले दो दिन से मौसम की स्थिति कुछ ऐसी ही बनी हुई है.
बारिश का इंतजार बरकरार
बीते दो-तीन दिन से शहर में बारिश नहीं हुई है. जिसके चलते तापमान में इजाफा हुआ है. करीब 7 डिग्री पारा पिछले दो से तीन दिन में ही चढ़ चुका है. शनिवार को जहां 32.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं रविवार को अधिकतम पारा 35.5 डिग्री और न्यूनतम 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं वातावरण में नमी अधिकतम 74 फीसदी और न्यूनतम 51 फीसदी रिकॉर्ड की गई थी.
आज कैसा रहगा तापमान?
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आज कानपुर में अधिकतम पारा 35 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री रहने की संभावना है. इस दौरान 10 से 15 किलोमीटर की गति से हवाएं चल सकती हैं. रात को पारा 28 डिग्री तक पहुंच सकता है. हालांकि आज बारिश का इंतजार बना रहेगा. यानी आसमान में निकली चटक धूप के चलते उमस भरी गर्मी लोगों को पसीने से तरबतर करेगी.
कैसा रहेगा अगले दो दिन मौसम?
पिछले दो-तीन दिन से तपती धूप की मार झेल रहे कानपुर वालों को अगले दो दिन में बारिश को लेकर गुडन्यूज मिल सकती है. 22 और 23 जुलाई को शहर में गरज चमक के साथ हल्की मध्यम बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. हालांकि तेज बारिश की संभावना अभी कम नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें - Uttarakhand Weather: नैनीताल, चंपावत समेत इन जिलों में टूटकर बरसेंगे बदरा, खौफजदा कर देगी IMD की चेतावनी, स्कूलों में छुट्टी