UP Weather Today: यूपी वालों सावधान! अब चढ़ेगा पारा...बढ़ेगी गर्मी, 1 अप्रैल से कानपुर समेत दर्जनों जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2699439

UP Weather Today: यूपी वालों सावधान! अब चढ़ेगा पारा...बढ़ेगी गर्मी, 1 अप्रैल से कानपुर समेत दर्जनों जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज

Uttar Pradesh Weather Update 30 March 2025: उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे मौसम बदलने लगा है. वैसे तो मौसम साफ है, लेकिन लोगों को गर्मी सताने लगी है. ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ने वाली है. जानिए मौसम का हाल... 

UP Weather Today
UP Weather Today

UP Weather Forecast IMD Alert: यूपी में मौसम का मिजाज बदल गया है. जहां एक तरफ मौसम साफ है, तो वहीं दूसरी तरफ गर्मी भी अपने तेवर दिखाने लगी है. आने वाले दिनों में यूपी वालों को भीषण गर्मी परेशान कर सकती है. मौसम का हाल कुछ ऐसा है कि कभी गर्मी और धूप से लोगों का हाल बेहाल है तो कभी तेज हवा और बारिश से मौसम सुहाना हो जा रहा है. शुक्रवार की रात से ही ठंडी हवा के झोंके का असर मौसम पर दिख रहा है. लखनऊ से लेकर नोएडा, गाजियाबाद तक गर्मी थोड़ी कम हुई है. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में तेज धूप खिलने वाली है. जिससे अप्रैल की शुरुआत ही तेज धूप और गर्मी से हो सकती है. 

जानें यूपी के मौसम का हाल
मौसम विभाग की माने तो  तेज सर्द हवाओं के चलते शनिवार को मौसम में थोड़ी नमी आई. अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले न्यूनतम तापमान भी 15.5 डिग्री सेल्सियस रहा. कुछ दिनों से तापमान ज्यादा होने से सतह पर चल रही हवाएं भी गर्मी बढ़ा रही थीं, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुक्रवार रात से बाहर से सर्द हवाएं आने लगीं. जिससे लोगों को राहत मिली. सर्द हवाओं से तापमान में बढ़ोतरी नहीं हुई. रात में मौसम सर्द रहा तो दिन में भी गर्मी का असर कम रहा. कानपुर समेत कई अन्य जिलों में हवा की रफ्तार 45-55 किमी प्रति घंटा तक पहुंच गई.

मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो 4 अप्रैल तक प्रदेश का मौसम साफ रहने वाला है. 30 मार्च को प्रदेश में पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने वाला है. इस दौरान बारिश और तेज धूप का कोई भी अलर्ट नहीं जारी नहीं हुआ है. जिसकी वजह से रविवार को तेज धूप का सामना करना पड़ सकता है. ठीक ऐसे ही 31 मार्च और 1 अप्रैल को भी मौसम शुष्क रहने की संभावना  है. इसके अलावा 2, 3 और 4 अप्रैल को भी मौसम साफ रह सकता है. इसी तरह अप्रैल की शुरुआत गर्मी के साथ हो सकती है. अप्रैल में भीषण गर्मी पड़ने वाली है. जिसकी वजह से लोगों को एसी, कूलर का सहारा लेना पड़ेगा.

सर्द हवाओं से मिलेगी राहत 
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार से पछुआ और उत्तरी पश्चिमी हवाओं की रफ्तार कम होगी. ऐसे में रविवार के बाद फिर से तापमान में बढ़ोतरी होगी. मौजूदा वक्त में दिन और रात के पारे में 15 डिग्री से भी ज्यादा का अंतर है. यह अंतर शरीर के तापमान को आराम देने के लिए बेहतर है. इससे दिन में गर्मी झेल रहे शरीर को रात में सामान्य होने का मौका मिल जाता है. जिसके चलते शरीर की कार्यक्षमता पर भी फर्क पड़ता है.

कितना रहा न्यूनतम तापमान?
अब अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो प्रदेश का तापमान भी लगातार बढ़ता जा रहा है. लखनऊ में न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि, बाराबंकी में 16.5 डिग्री सेल्सियस, हरदोई में 15 डिग्री सेल्सियस, कानपुर शहर में 16.4 डिग्री सेल्सियस, इटावा में 15 डिग्री सेल्सियस, लखीमपुर खीरी में 19 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर में 20.2 डिग्री सेल्सियस, वाराणसी बीएचयू में 20.2 डिग्री सेल्सियस, गाजीपुर में 20.5 डिग्री सेल्सियस और मुजफ्फरनगर में 11.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा. 

कितना रहा अधिकतम तापमान?
अब अगर बात अधिकतम तापमान की करें तो  बुलंदशहर में 30 डिग्री सेल्सियस, अलीगढ़ में 30.4 डिग्री सेल्सियस, आगरा ताज में 33.3 डिग्री सेल्सियस, मेरठ में 30.6 डिग्री सेल्सियस, मुरादाबाद में 33.2 डिग्री सेल्सियस, हमीरपुर में 35.2 डिग्री सेल्सियस, बरेली में 31.3 डिग्री सेल्सियस, झांसी में 34.1 डिग्री सेल्सियस, बस्ती में 39 डिग्री सेल्सियस, गाजीपुर में 36.6 डिग्री सेल्सियस, अयोध्या में 34 डिग्री सेल्सियस, सुल्तानपुर में 35.1 डिग्री सेल्सियस और बांदा में 39.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.

यह भी पढ़ें: UP Heatwave Alert: यूपी के कई जिलों में कड़कड़ाती धूप के साथ आंधी का तांडव, कानपुर-प्रयागराज में बरस रही आग

TAGS

Trending news

;