तुम मेरी नहीं तो किसी की नहीं...शादी टूटने से नाराज़ प्रेमी ने खेला खौफनाक खेल, कमरे से आई चीख ने उड़ाए होश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2800689

तुम मेरी नहीं तो किसी की नहीं...शादी टूटने से नाराज़ प्रेमी ने खेला खौफनाक खेल, कमरे से आई चीख ने उड़ाए होश

Siddharthnagar Latest News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक युवक की  मंगेतर ने  शादी से इनकार किया तो उसने खौफनाक कदम उठाया. 

 

सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर

Siddharthnagar Hindi News/सलमान आमिर: रात के अंधेरे में शादी टूटने से नाराज़ प्रेमी प्रेमिका प्रियंका के  घर पहुंचा. जहां पर वह बरामदे में सो रही थी.  नींद में खोई प्रियंका को नहीं पता था कि जिस इंसान से वो प्यार कर चुकी थी, वही अब उसकी जान लेने आया है. अचानक एक धारदार हथियार से उसने प्रियंका पर हमला कर दिया. जिसकी चीख पर घर वालों के होश उठ गए.
 
कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला सिद्धार्थनगर ज़िले के लोटन थाना क्षेत्र के तरघौना गांव की है. जहां पर एक युवक ने अपनी मंगेतर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. मामला 12 अप्रैल की रात का है, जब युवक ने अपनी मंगेतर का गला रेत कर उसे मौत के घाट उतारने की कोशिश की और मौके से फरार हो गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार
युवती प्रियंका का रिश्ता महाराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के बेलवा बकनिहवा गांव निवासी पसंद कुमार नामक युवक से तय हुआ था. दोनों के बीच पहले से प्रेम संबंध था, लेकिन किसी कारणवश यह रिश्ता टूट गया. शादी टूटने से नाराज़ पसंद कुमार ने आधी रात को तरघौना गांव पहुंचकर बरामदे में सो रही प्रियंका पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. 

कमरे से आई चीख ने उड़ाए होश
प्रियंका की चीख-पुकार सुनकर परिवार वाले जागे और तुरंत मौके पर पहुंचे. परिजनों ने घायल प्रियंका को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लोटन पहुंचाया, जहां से उसे सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज और फिर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. फिलहाल प्रियंका की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. 

पुलिस का बयान
इस मामले में युवती के पिता की ओर से थाने में तहरीर दी गई है. क्षेत्राधिकारी सदर मयंक द्विवेदी ने जानकारी दी कि आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

और पढे़ं:  ससुर जी, आपकी बेटी से शादी नहीं करूंगा ... निकाह के कुछ घंटे पहले दूल्हे ने कही ये बात, वजह जानकर हर कोई रह गया हैरान!

सुनो! मैं बीमार हूं, बारात नहीं ला सकता, दूल्हे का अस्पताल से आया फोन, परिजन देखने पहुंचे तो उड़ गए होश
 

TAGS

Trending news

;