Lucknow News: राज्य कर विभाग में गड़बड़ी के मामले में निलंबित चल रहे एडिशनल कमिश्नर ग्रेड -2 केशव लाल को अनिवार्य सेवानिवृति दे दी गई है. केशव लाल करोड़ों की गड़बड़ी के आरोप में बरसों से निलंबित चल रहे थे.
Trending Photos
Lucknow : वाणिज्यकर कर विभाग के एडिशनल कमिशनर केशव लाल जो करोड़ों की गड़बड़ी के आरोप में बरसों से सस्पेंड चल रहे थे,शासन ने उन पर बड़ी कार्रवाई की है. केशव लाल को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे गई है.
केशव लाल पर क्या आरोप
साल 2017 में आईटी विभाग ने वाणिज्यकर विभाग के अरबपति अफसर एडिशनल कमिश्नर केशव लाल पर रेड डाली थी. इस रेड में केशव लाल नोएडा स्थित घर से 10 करोड़ रुपये बरामद हुए थे. इसके साथ ही 2 किलो ज्वैलरी और अघोषित संपत्ति के कागजात बरामद हुए थे. इतना ही नहीं रेड के दौरान केशव लाल के फ्लश से भी नोटों की गड्डियां मिली थीं. रेड के दौरान केशव लाल अपने कानपुर स्थित घर पर थे जहां से उन्हें फोन कर बुलाया गया था.
गद्दों और पूजाघर से भी निकला कैश
केशव लाल ने नोएडा स्थित घर में हर जगह कैश छुपा रखा था. उनके घर के गद्दों, पूजा रूम और अलमारी से नोटों की गड्डियां मिली थी. केशव लाल के बैडरूम में तीन डिब्बे नोटों से भरे मिले थे.
कानपुर के मकान से भी मिला भारी कैश
सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग को केशवलाल के कानपुर में किराये के घर से भी 4 करोड़ रुपये बरामद हुए थे. बाकी के छह करोड़ नोएडा वाले घर से. केशव लाल के दो बच्चे में एक लड़का और एक लड़की हैं. लड़की की शादी वो दिसंबर 2016 में नोएडा में कर चुके थे.
ये भी पढ़ें: यातायात नियम तोड़ने वाले सावधान! यूपी में रोड सेफ्टी के नियम हुए सख्त, गंभीर हादसों पर रद्द होंगे लाइसेंस और परमिट
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !