Uttar-Pradesh Mock Drill Today Highlights Updates: आज यूपी के 19 जिलों सहित 244 जिलों में मॉक ड्रिल की जाएगी. इस दौरान युद्ध जैसी स्थिति में सायरन बजने पर लोगों को क्या-क्या करना है, इसके निर्देश दिए गए हैं. जानिए पल-पल का अपडेट...
Trending Photos
UP Mock Drills Highlights Updates:आज यूपी के 19 जिलों सहित 244 जिलों में मॉक ड्रिल की जाएगी. इस दौरान युद्ध जैसी स्थिति में सायरन बजने पर लोगों को क्या-क्या करना है, इसके निर्देश दिए गए हैं. दरअसल, पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात बने हुए हैं. आतंकियों को सबक सिखाने के लिए मोदी सरकार पूरे एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. इस बीच गृहमंत्रालय की ओर से पूरे देश में बुधवार सात मई को युद्ध की स्थित होने पर आम जनता को मॉक ड्रिल कराने के निर्देश दिए गए थे.
उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.
Mock Drill in UP Live: लखनऊ में सीएम योगी के सामने मॉक ड्रिल
पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच हवाई हमलों से बचने के लिए लखनऊ में मॉक ड्रिल हुई. इस दौरान सीएम योगी खुद मौके पर मौजूद रहे. मॉक ड्रिल में सिविल डिफेंस, अग्निशमन, स्वास्थ्य समेत अन्य विभाग प्रशिक्षण एक दूसरे के समन्वय स्थापित कर नागरिकों की सुरक्षा का अभ्यास किया. यह मॉक ड्रिल करीब 15 मिनट तक चली. सायरन बजते ही ब्लैक आउट हुआ और युद्ध जैसे हालात में नागरिकों को सुरक्षित रहने का अभ्यास कराया गया.
Mock Drill in UP Live: ब्लैक आउट अलर्ट: गौतमबुद्ध नगर में आज रात 9 से 10 बजे तक चुनिंदा क्षेत्रों में लाइट बंद, जिला प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन्स
गौतमबुद्ध नगर में आज रात 9 से 10 बजे तक ब्लैक आउट होगा, लेकिन यह केवल शासन द्वारा चिन्हित क्षेत्रों में ही लागू रहेगा। अन्य स्थानों पर ब्लैक आउट से बचने की सलाह दी गई है, ताकि कोई दुर्घटना न हो। जिला प्रशासन ने AOA और RWA से अपील की है कि वे निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक गतिविधियों से बचें।
Mock Drill in UP Live: श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर मॉकड्रिल के जरिए सुरक्षा का अभ्यास
श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर पुलिस, सिविल डिफेंस और सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में मॉकड्रिल का आयोजन हुआ। इसमें आतंकी हमले की स्थिति में एहतियात बरतने और बचाव के तरीकों का प्रशिक्षण दिया गया। हवाई व जमीनी हमलों से निपटने की तैयारी के साथ श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को भी जागरूक किया गया।
Mock Drill in UP Live: संतकबीरनगर में मॉक ड्रिल
पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया है. ऐसे में तनाव को देखते हुए युद्ध जैसी किसी भी विभीषिका से निपटने के लिए पूरे देश मे मॉक ड्रिल का अभ्यास किया जा रहा है. इसी क्रम में संतकबीरनगर जिले में भी प्रशासन ने सिविल डिफेंस,पुलिस स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग और आपदा प्रबंधन टीम के साथ शहर के एच आर इंटर कालेज में मॉक ड्रिल का अभ्य्यास किया और आपातकालीन हालात में नागरिकों की सुरक्षा की तैयारियों को भी परखा गया. इस दौरान स्कूली बच्चों और नागरिकों को सुरक्षा और बचाव के प्रति जागरूक किया गया. मॉक ड्रिल में बच्चों को हमले से बचाव के साथ सतर्क रहने के लिए प्रशिक्षित भी किया गया.
Mock Drill in UP Live: झांसी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा अभ्यास
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की गतिविधियां का एहसास कराया गया. आरपीएफ, डॉग स्क्वॉड और जीआरपी ने संयुक्त रूप से दंगा अभ्यास उपकरणों के साथ संयुक्त फ्लैग मार्च किया. यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है. वहीं, मॉक ड्रिल कर सुरक्षाबलों ने पूरे स्टेशन परिसर को घेरते हुए हमले की आशंका के अनुसार कार्रवाई की और यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी आपात स्थिति में जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए.
Mock Drill in UP Live: देवरिया में मॉक ड्रिल
देवरिया जनपद में आज किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने पुलिस लाइन ग्राउंड पर मार्क ड्रिल का आयोजन किया. इसमें विषम परिस्थितियों में किस तरीके से सामना करना है यह गुर सिखाए गए. इस मार्क ड्रिल में पुलिस विभाग, स्वास्थ विभाग ,फायर विभाग शामिल हुआ. इस संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि विषम परिस्थितियों में हमें कैसे निपटना है यह मार्क ड्रिल के जरिए बताया गया है.
Mock Drill in UP Live: पाक पर एयर स्ट्राइक, मुस्लिमों ने बांटी मिठाई
महाराजगंज ऑपरेशन सिंदूर के सफलता के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जश्न मनाते हुए पटाखे फोड़े और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर सेना और प्रधानमंत्री को बधाई दी. जनपद के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित नौतनवा में मुस्लिम और हिंदू समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर जुलूस निकाला और आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर खुशी जाहिर करते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर पटाखे फोड़े. जुलूस के दौरान भारतीय सेना जिंदाबाद, प्रधानमंत्री मोदी अमित शाह राजनाथ सिंह के जयकारे लगाने के साथ ही आतंकवाद विरोधी नारे लगाए.
Mock Drill in UP Live: रायबरेली में मॉक ड्रिल
रायबरेली के जीआईसी ग्राउंड में एक महत्वपूर्ण मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस अभ्यास में जिला अधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह सहित जिले के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे. यह मॉक ड्रिल किसी संभावित आपदा या आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से की गई थी. इस दौरान विभिन्न विभागों के समन्वय और त्वरित प्रतिक्रिया की क्षमता का प्रदर्शन किया गया. जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह की मॉक ड्रिल का आयोजन समय-समय पर आवश्यक है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके. वहीं एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और नागरिकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
Mock Drill in UP Live: हमें सेना पर पूरा विश्वास- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि हम आतंकवाद को खत्म करने के लिए बीजेपी के साथ है. सीमा पर सजग रहना चाहिए. हमें नेवी, एयरफोर्स और थल सेना पर पूरा विश्वास है. ऑल पार्टी मीटिंग में सपा की तरफ़ से राम गोपाल जी शामिल होंगे. अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा, "हमें अपनी सेना पर पूरा भरोसा है" और "सेना की वजह से ही हम सुरक्षित हैं." उन्होंने यह भी कहा कि "कल सर्वदलीय बैठक में रामगोपाल मौजूद रहेंगे" और "सरकार आतंकवाद को जड़ से खत्म करे, हम साथ हैं.
Mock Drill In Hamirpur Live Updates: आपातकालीन हमले जैसी स्थितियों से निपटने के लिए किया गया मॉक ड्रिल
हमीरपुर: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव और भारत की सेना द्वारा पाकिस्तान के कई ठिकानों में की गई एयर स्ट्राइक के मद्देनजर यूपी के हमीरपुर जिले मे आपातकाल या हमले की स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया गया जिसमें हमले का सीन क्रिएट कर राहत और बचाव कर प्रभावित लोगों को उपचार के लिए भेजा गया साथ ही साथ ही स्कूल में मौजूद बच्चों को एयर स्ट्राइक होने पर बचाव की जानकारी दी गई।
Mock Drill In Sonbhadra Live Updates: सोनभद्र में हुआ मॉकड्रिल
जनपद में विभिन्न बड़े स्कूलों के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र में किया गया मॉक ड्रिल. जिले में कई स्कूलों में मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन. बच्चों को सीपीआर और आग लगने की स्थिति में बचाव के बारे में मॉक ड्रिल में बताया गया. स्कूली छात्रों को एयर अटैक से बचने की ट्रेनिंग दी गईं. सायरन बजाकर किया गया अलर्ट. मॉक ड्रिल के दौरान भगदड़ का सीन क्रिएट किया गया.
Bijnor Mock Drill Live Updates:बिजनौर मे मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन
बिजनौर मे पाकिस्तान पर हमले के बाद यूपी मे रेड अलर्ट हुआ जारी। बिजनौर पुलिस भी हुई हाई अलर्ट। बिजनौर में पुलिस द्वारा किया गया मॉकड्रिल,विषम स्थिति मे निपटने का किया अभ्यास। मॉकड्रिल मे पूर्व सैनिक, NCC केडिट,और पुलिस के जवान हुए शामिल। डीएम, एसपी,सहित कई अफसर रहे शामिल। बिजनौर के SRS माल पर पुलिस ने किया मॉक ड्रिल का आयोजन।
Mock Drill Live Updates: स्ट्राईक पर क्या बोले पूर्व सपा सांसद एसटी हसन
पाकिस्तान मे आतंकी ठिकानो पर भारतीय सेना की स्ट्राइक पर पूर्व सपा सांसद एसटी हसन ने सेना और सरकार कों दी बधाई. बोले हमें ख़ुशी है जो इंसानियत के दुश्मन हैवान लोग जो 40 सालों से हमें परेशान कर रहे थे, आज उनके ठिकानो कों तबाह किया गया.
Mock Drill Live Updates: एयर स्ट्राइक पर क्या बोले कर्नल अजय कोठियाल
पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को भारतीय सेना ने जिस तरह से तबाह किया है उसको लेकर कर्नल अजय कोठियाल का कहना है कि भारतीय सेना की प्लानिंग का हिस्सा है. उनका कहना है कि भारतीय सेना बहुत प्रोफेशनल है और बहुत गंभीरता के साथ काम करती है उनका कहना है कि जरूरत पड़ने पर और आतंकी ठिकानों पर हमला होना चाहिए.
Mock Drill in Meerut Live Updates: नागरिक सुरक्षा कोर के पास 6 सायरन
वर्तमान में नागरिक सुरक्षा कोर के पास छह सायरन हैं, जो रेलवे रोड स्थित कोल्ड स्टोर, आईटीआई साकेत, सोहराब गेट बस अड्डा, शारदा रोड पुलिस चौकी, नगर कोतवाली और सोहराब गेट चौकी में लगे हैं. इन सभी सायरन पर नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डन तैनात होंगे. खतरा होने पर ही सायरन बजेगा. बेवजह नहीं बजेगा.
Mock Drill in Meerut Live Updates: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच पूरे देश में आज मॉकड्रिल होगी. यूपी के जिन शहरों में मॉकड्रिल की जाएगी, उसमें मेरठ का नाम भी शामिल है. यहां किसी भी सार्वजनिक स्थल पर तेज सायरन, अफरा-तफरी और आग जैसी स्थिति देखने को मिल सकती है, लेकिन आपको घबराने की जरुरत नहीं है. यह सब युद्ध की स्थिति होने से निपटने के लिए सिर्फ एक अभ्यास होगा.
Mock Drill in Varanasi Live Updates: मॉकड्रिल अभ्यास में क्या हुआ?
पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल के दौरान भगदड़ का सीन क्रिएट किया गया. NDRF टीम को बताया गया कि एक इलाके में भगदड़ मच गई है. कई लोग घायल हो गए हैं. NDRF की टीम मौके पर पहुंची. जवान घायलों को घटनास्थल से बाहर निकालकर मेडिकल पोस्ट पर लाते हैं. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एंबुलेंस से डीडीयू अस्पताल ले जाया जाता है. इसी तरह आपात काल में किसी भी परिस्थिति से कैसे बचना है इसको भी दिखाया गया.
Mock Drill in Varanasi Live Updates: पहलगाम आतंकी हमले का जवाब में भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. गृहमंत्रालय के आदेश के बाद आज वाराणसी में कई जगह मॉकड्रिल होगी. पुलिस लाइन में आयोजित मॉक ड्रिल अभ्यास में लोगों को एयर अटैक से बचने की ट्रेनिंग दी गई. हमले के बाद सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया. आग लगने पर उसे कैसे बुझाया जाए, इसकी भी सिविलियंस को ट्रेनिंग दी गई.
UP Mock Drills Live Updates:महराजगंज में भी मॉकड्रिल
पुलिस प्रशासन की तैयारियां पूरी
SSB के जवान अलर्ट
महराजगंज में भी कल मॉकड्रिल
पुलिस प्रशासन की तैयारियां पूरी
SSB के जवान अलर्ट#SSBAlert #UPPolice #SecurityExercise #MockDrillUP #ZeeUPUK @anchalkadyan07 pic.twitter.com/82jLD2qOOV— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) May 6, 2025
UP Mock Drills Live Updates:अधिकांश शहरों में यह अभ्यास दोपहर 4 बजे के आसपास शुरू हो सकता है, कई जगहों पर ब्लैक आउट का समय शाम 7 बजे से रात 9 बजे के बीच रखा गया है. हालांकि, स्थान के अनुसार समय में थोड़ा फर्क हो सकता है.
UP Mock Drills Live Updates:इस अभ्यास में पुलिस, सेना, स्कूल और कॉलेज के छात्र, रेलवे व मेट्रो स्टाफ, अस्पताल कर्मी और कई सरकारी-प्राइवेट संस्थान भाग लेंगे. आम नागरिकों को भी शामिल किया जाएगा जिन्हें पहले से प्रशिक्षण दिया गया है.
UP Mock Drills Live Updates:मथुरा में मॉक ड्रिल
मॉक ड्रिल की तैयारी में जुटा प्रशासन
नागरिकों को किया जा रहा है जागरुक
मथुरा में कल होगी मॉक ड्रिल
मॉक ड्रिल की तैयारी में जुटा प्रशासन
नागरिकों को किया जा रहा है जागरुक
#UPNews #DisasterPreparedness #EmergencyDrill #MockDrillIndia #ZeeUPUK @anchalkadyan07 pic.twitter.com/pygp1ojYI1— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) May 6, 2025
Ghaziabad Mock Drills Live Updates: गाजियाबाद में मॉकड्रिल की तैयारी पूरी
पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार
गाजियाबाद में मॉकड्रिल की तैयारी पूरी
पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार#SecurityDrill #MockDrillUP #ZeeUPUK @anchalkadyan07 pic.twitter.com/sDXC8uKE6T— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) May 6, 2025
UP Mock Drills Live Updates: कुछ जगहों पर सीमित समय के लिए बिजली सप्लाई रोकी जा सकती है. यह ‘ब्लैकआउट सिमुलेशन’ का हिस्सा होगा, ताकि यह देखा जा सके कि हम अंधेरे में कैसे प्रतिक्रिया देते हैं और क्या हमारी तैयारियां पर्याप्त हैं.
UP Mock Drills Live Updates: भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच बुधवार 7 मई को देश की सबसे बड़ी मॉक ड्रिल हो रही है. इस दौरान हवाई हमले या युद्ध जैसे हालात दर्शान के तेज सायरन बजेगा और ब्लैक आउट हो जाएगा.
Hardoi Mock Drills Live Updates: हरदोई में सुरक्षा प्रबंध कड़े
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान पर एयर स्ट्राईक के बाद पूरे देश में सुरक्षा के प्रबंधन और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल के तहत आज हरदोई जिले की पुलिस लाइन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड में दिखाई पड़े। जिसके तहत सुबह पुलिस लाइन में सायरन बजाने के साथ पुलिसकर्मी पुलिस लाइन की फील्ड में एकत्र हुए और उसके बाद शहर की सड़कों पर फ्लैग मार्च करते हुए संवेदनशील स्थलों की तरफ निकल पड़े जहां पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ-साथ पूरे शहर की सड़कों पर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।एसपी नीरज जादौन के मुताबिक नागरिक सुरक्षा को लेकर होमगार्ड सेवानिवृत्ति सैनिकों और महत्वपूर्ण लोगों से वार्ता की जाएगी इसके अलावा अस्पतालों और स्कूलों में भी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा.
Amroha Mock Drills Live Updates: इमरजेंसी से निपटने को तैयार अमरोहा! SDM-CO की मौजूदगी में छात्रों को दिए गए जरूरी टिप्स
अमरोहा के राजकीय इंटर कॉलेज में आज सुबह एक अहम तैयारी अभियान के तहत मॉक ड्रिल से पहले छात्रों को इमरजेंसी हालातों से निपटने के टिप्स दिए गए। इस मौके पर एसडीएम, सीओ और दो थाना अध्यक्ष खुद मौके पर मौजूद रहे. कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स और छात्र-छात्राओं को बताया गया कि किसी भी आपदा या आकस्मिक स्थिति में कैसे सतर्कता और संयम के साथ प्रतिक्रिया दी जानी चाहिए। अधिकारियों ने फायर सेफ्टी, भगदड़ से बचाव, प्राथमिक उपचार और बचाव दल से सहयोग जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी. ड्रिल से पहले छात्र-छात्राओं ने अधिकारियों से सीधे सवाल भी पूछे, जिनका अधिकारियों ने सहजता से जवाब देकर उनके मन की शंका दूर की। मॉक ड्रिल का मकसद छात्रों को न सिर्फ जागरूक करना था बल्कि उन्हें मानसिक रूप से भी तैयार करना था कि मुश्किल हालात में घबराएं नहीं, बल्कि समझदारी से काम लें.
Gonda Mock Drills Live Updates: गोंडा में मॉक ड्रिल को लेकर तैयारियां पूरी
जहां भारत द्वारा पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान में किए गए एयर स्ट्राइक के बाद गोंडा में सिविल डिफेंस को लेकर किए जाने वाली मॉक ड्रिल के चलते गोंडा जिला प्रशासन पूरी तरीके अलर्ट मोड पर है. सुबह 8:00 बजे से आज ही शाम 5:00 बजे होने वाले मॉक ड्रिल को लेकर की तैयारी शुरू कर दी गई है। गोंडा जिले के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज के मैदान में शाम 5:00 बजे सिविल डिफेंस को लेकर के मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है। जिसका नेतृत्व गोंडा आपदा विभाग और पुलिस विभाग द्वारा किया जाएगा।
UP Mock Drills Live Updates: अमरोहा नगर में आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने के लिए एक बड़े स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह अभ्यास नगर के राजकीय इंटर कॉलेज के विशाल मैदान में किया गया, जहां विभिन्न आपातकालीन एजेंसियों ने आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने का प्रदर्शन किया। मॉक ड्रिल की कमान खुद जिले के उच्च अधिकारियों ने संभाली। अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह की अगुवाई में प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग, सिविल डिफेंस और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद रहीं। सभी विभागों ने मिलकर आपदा की स्थिति में राहत और बचाव कार्यों का सजीव प्रदर्शन किया। ड्रिल में एक काल्पनिक आपदा की स्थिति बनाई गई, जिसमें स्कूल भवन के गिरने और कई छात्रों के घायल होने का दृश्य प्रस्तुत किया गया। इसके बाद टीमों ने आपसी समन्वय के साथ घायलों को स्ट्रेचर पर लादकर बाहर निकाला, प्राथमिक उपचार दिया और एंबुलेंस के जरिए उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का भी प्रदर्शन किया, जिससे मौके पर मौजूद लोगों को वास्तविक आपदा की झलक देखने को मिली। अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह की मॉक ड्रिल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी आपात स्थिति में प्रशासनिक एजेंसियां तत्काल और समन्वित कार्रवाई कर सकें। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को भी इस प्रक्रिया से जोड़ना जरूरी है, ताकि वे संकट के समय घबराएं नहीं, बल्कि सही दिशा में कदम उठा सकें।
मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बजने पर क्या करें
1. सुरक्षित स्थान पर जाएं: सायरन बजते ही तुरंत अपने घर, स्कूल या कार्यस्थल से बाहर निकलें और एक सुरक्षित स्थान पर जाएं।
2. खुली जगह से दूर रहें:खुली जगह पर रहने से खतरा बढ़ सकता है, इसलिए सुरक्षित स्थान पर जाएं, जैसे कि घर के अंदर या किसी इमारत में।
3. सायरन बंद होने का इंतजार करें:जब तक सायरन बंद नहीं हो जाता, तब तक सुरक्षित स्थान पर रहें.
4. स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें:स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें.
UP Mock Drills Live Updates: वाराणसी में मॉक ड्रिल कर लोगों को जागरूक किया गया
पहलगाम आतंकी हमले का जवाब में भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की है।वही वाराणसी में मॉक ड्रिल कर लोगों को जागरूक किया गया। पुलिस लाइन में आयोजित मॉक ड्रिल में लोगों को एयर अटैक से बचने की ट्रेनिंग दी गई। हमले के बाद सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया। आग लगने पर उसे कैसे बुझाया जाए, इसकी भी सिविलियंस को ट्रेनिंग दी गई।पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल के दौरान भगदड़ का सीन क्रिएट किया गया। NDRF टीम को बताया गया कि एक इलाके में भगदड़ मच गई है। कई लोग घायल हो गए हैं। NDRF की टीम मौके पर पहुंची। जवान घायलों को घटनास्थल से बाहर निकालकर मेडिकल पोस्ट पर लाते हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एंबुलेंस से डीडीयू अस्पताल ले जाया जाता है।इसी तरह आपात काल में किसी भी परिस्थिति से कैसे बचना है इसको भी दिखाया गया
UP Mock Drills Live Updates: पुलिस लाइन से मॉकड्रिल की शुरुआत
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान पर एयर स्ट्राईक के बाद पूरे देश में सुरक्षा के प्रबंधन और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल के तहत आज हरदोई जिले की पुलिस लाइन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड में दिखाई दिए. जिसके तहत सुबह पुलिस लाइन में सायरन बजाने के साथ पुलिसकर्मी पुलिस लाइन की फील्ड में एकत्र हुए और उसके बाद शहर की सड़कों पर फ्लैग मार्च करते हुए संवेदनशील स्थलों की तरफ निकल पड़े जहां पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ-साथ पूरे शहर की सड़कों पर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया.
UP Mock Drills Live Updates: शाम 4 बजे से शुरू होगी मॉकड्रिल
सिविल डिफेंस के 700 से अधिक वार्डन हवाई हमले से बचाव के लिए मॉकड्रिल कराएंगे. जो इलाके में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे. मंगलवार को एडीएम सिटी अनूप कुमार ने उप नियंत्रक एमके गुप्ता संग तैयारियों की समीक्षा की. रात 8 बजे ब्लैक आउट के समय बल्केश्वर स्थित संत राम कृष्ण कॉलेज में मॉकड्रिल होगी.
UP Mock Drills Live Updates: क्या सिखाया जाएगा?
घायलों को घटना स्थल पर प्राथमिक उपचार कैसे देना है. बिल्डिंग ध्वस्त होने पर घायलों को कैसे बाहर निकालना है. अग्निकांड होने पर कैसे नियंत्रण करना, क्या सावधानियां है. अन्य अभ्यास एवं आकस्मिक स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण.
UP Mock Drills Live Updates: 19 इलाकों में बजेंगे सायरन
सिविल डिफेंस के पास 25 हैंड सायरन हैं. जो बिना बिजली के बजेंगे. इनके लिए कलेक्ट्रेट, नरायच, आईटीआई बल्केश्वर, रावतपाड़ा, ताजगंज, शहीद स्मारक, जयपुर हाउस, गुरुद्वारा गुरु का ताल, मोहनपुरा, रई की मंडी, कमला नगर, सेक्टर-1 आवास विकास कॉलोनी, भगवान टॉकीज, नरीपुरा और शिल्पग्राम चिह्नित है. इसके अलावा एडीए दफ्तर समेत 4 स्थानों पर इलेक्ट्रिक सायरन बजेंगे.
UP Mock Drills Live Updates: रात 10 बजे तक चलती रहीं तैयारियां
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में रात 10 बजे तक मॉकड्रिल, हवाई हमले से बचाव का अभ्यास व अन्य तैयारियों के लिए बैठक चलती रही. नगर निगम, एडीए, ग्राम्य विकास, विद्युत व आवश्यक सेवाओं के अलावा सिविल डिफेंस से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे.
UP Mock Drills Live Updates: रात 8 बजे होगा हवाई हमले का अलर्ट
हवाई हमले का अलर्ट रात 8 बजे होगा. 15 मिनट के लिए शहर में ब्लैक आउट हो जाएगा. ग्रीन सिग्नल होने पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होगा. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए 19 इलाके चिह्नित किए हैं. जिनमें 15 इलाकों में हवाई हमले की आशंका होगी. इससे पहले शाम 4 बजे हवाई हमले से बचाव के लिए बल्केश्वर स्थित संत रामकृष्ण कॉलेज में मॉकड्रिल होगी.
UP Mock Drills Live Updates:हवाई हमले की चेतावनी मिलते ही होगी बिजली गुल
हवाई हमले की चेतावनी मिलते ही बिजली गुल हो जाएगी. जगह-जगह सायरन गूंजने लगेंगे. लोग घरों में दुबक जाएंगे. यह सब होगा बुधवार रात 8 बजे. मौका होगा हवाई हमले से बचाव के लिए मॉकड्रिल का. इस दौरान पुलिस भी अलग-अलग इलाकों में अलर्ट रहेगी. पुलिस प्रशासन के समन्वय से ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है.
UP Mock Drills Live Updates:यूपी में आज मॉक ड्रिल का आयोजन
पूरे यूपी में आज मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. गृह मंत्रालय के निर्देश के मुताबिक, सिविल प्रशासन, पुलिस, फायर सर्विस और आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमें मॉक ड्रिल में हिस्सा लेंगी.
UP Mock Drills Live Updates:सात बजते ही यूपी में बजेगा सायरन
पूरे देश में यूपी के 19 जिलों समेत 244 जिलों में मॉक ड्रिल किया जाएगा. जहां युद्ध जैसे हालात में आम नागरिकों की सुरक्षा और आपातकालीन जैसी स्थिति में तैयारियों की परख की जाएगी.
UP Mock Drills Live Updates:पश्चिमी यूपी के चार जिले शामिल
यूपी के 19 जिलों में पश्चिमी यूपी के चार जिले शामिल हैं. इसमें गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फनगर और बागपत शामिल हैं. इन सभी जिलों में सायरन बजेगा.
UP Mock Drills Live Updates:आपात स्थितियों में जान बचाने का प्रभावी
उत्तर प्रदेश जैसे बड़े और घनी आबादी वाले राज्य में इस तरह की मॉक ड्रिल युद्ध या आतंकवादी हमलों जैसी आपात स्थितियों में जान बचाने का प्रभावी माध्यम बन सकती है.
UP Mock Drills Live Updates:सुरक्षा के साथ जागरूकता भी जरूरी
यह मॉक ड्रिल सिर्फ सरकारी तैयारियों की जांच भर नहीं, बल्कि आम नागरिकों की जागरूकता और भागीदारी का भी परीक्षण है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कह चुके हैं.
UP Mock Drills Live Updates:प्रदेश के 15 जिलों में है सिविल डिफेंस का नेटवर्क
नागरिक सुरक्षा विभाग के डीजी अभय प्रसाद ने बताया कि राज्य के 15 जिलों में सिविल डिफेंस विभाग के कार्यालय हैं, जो कुल 26 जिलों को कवर करते हैं. इन जिलों में प्रमुख तौर पर लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर और प्रयागराज जैसे शहर शामिल हैं. मॉक ड्रिल के दौरान यह भी परखा जाएगा कि घायल लोगों को अस्पताल तक ले जाने, प्राथमिक उपचार देने और आपात सेवा से जोड़ने की व्यवस्था कितनी कारगर है. विभाग का मकसद युद्ध जैसी स्थिति में आम जनता को मानसिक रूप से तैयार करना और उनके जीवन की रक्षा सुनिश्चित करना है.
UP Mock Drills Live Updates:1971 के बाद यह पहली बार देशव्यापी मॉक ड्रिल
1971 के बाद यह पहली बार है जब देशव्यापी स्तर पर युद्ध से जुड़ी मॉक ड्रिल कराई जा रही है. सिविल डिफेंस के जवान न केवल खुद प्रशिक्षण ले रहे हैं, बल्कि आम नागरिकों को भी जागरूक करने का बीड़ा उठाए हुए हैं. प्रशासन का कहना है कि यह तैयारी महज अभ्यास नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जन सहभागिता को मजबूत करने का एक बड़ा प्रयास है.
UP Mock Drills Live Updates:7 बजते ही होगा ब्लैक आउट
इस मॉक ड्रिल के दौरान रात 7 बजे से 2 घंटे का ब्लैक आउट यानी पूरी तरह से अंधेरा कर दिया जाएगा. इसका मतलब है कि इस दौरान सभी को घरों, संस्थानों और सड़कों की लाइटें बंद हो जाएंगी, ताकि दुश्मन की नजर से बचा जा सके. इसके साथ ही चेतावनी के तौर पर सायरन बजाए जाएंगे. सायरन सुनते ही लोगों को सतर्क होकर सुरक्षित स्थानों-जैसे बंकर, सुरक्षित कमरे में चले जाना होगा या खुले स्थान से दूर रहना होगा.
UP Mock Drills Live Updates:क्या बोले डीजीपी प्रशांत कुमार?
डीजीपी प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार को केंद्र से निर्देश प्राप्त हुए हैं और सभी संबंधित एजेंसियों को मॉक ड्रिल के आयोजन के लिए तैयार रहने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि यह मॉक ड्रिल आम जनता को युद्ध जैसी स्थितियों से निपटने की रणनीति सिखाने के लिए है. इसमें सिविल प्रशासन, पुलिस, अग्निशमन विभाग, आपदा प्रबंधन बल समेत तमाम एजेंसियां हिस्सा लेंगी.
UP Mock Drills Live Updates:अभूतपूर्व मॉक ड्रिल कराने का फैसला
भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच केंद्र सरकार ने एहतियातन देशभर में अभूतपूर्व मॉक ड्रिल कराने का फैसला लिया है. 7 मई को देश के 244 जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.