UP News: सीएम योगी का फरमान, एसी कमरे छोड़ फील्ड में पसीना बहाएं PWD अफसर, खराब सड़क-पुल की करेंगे जांच
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2714333

UP News: सीएम योगी का फरमान, एसी कमरे छोड़ फील्ड में पसीना बहाएं PWD अफसर, खराब सड़क-पुल की करेंगे जांच

UP News: यूपी में अब सड़कों पर अधिकारी उतरेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आठ अफसरों को स्पेशल जिम्मेदारी सौंपी है. पढ़िए पूरी डिटेल...

Lucknow News
Lucknow News

UP News: अब उत्तर प्रदेश में वरिष्ठ अधिकारी फील्ड पर उतरेंगे. यहां सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रमुख सचिव अजय चौहान समेत आठ वरिष्ठ अधिकारियों को कई जोन का नोडल अधिकारी तैनात किया है. ताकि, लोक निर्माण विभाग के कामों में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनी रहेगी. ये नोडल अधिकारी अपने-अपने जोन में दौरा कर वहां सड़कों और सेतुओं के कामों की नियमित समीक्षा करेंगे और अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे. इससे बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा मिलेगा.

PWD के कामों की होगी समीक्षा
रिपोर्ट्स की मानें तो विभागीय मंत्री होने के नाते सीएम खुद लोक निर्माण विभाग के कामों की नियमित समीक्षा कर रहे हैं. सड़क, भवन और सेतु निर्माण के कामों की गुणवत्ता व पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सीएम ने बीते दिनों हुई बैठक में सभी जोन के कामों की समीक्षा के लिए अलग से अधिकारियों की तैनाती के निर्देश दिए थे. सरकार ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को लखनऊ, गोरखपुर और मेरठ जोन के कामों की समीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है.

शासन को भेजेंगे समीक्षा रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, सचिव, प्रकाश बिन्दु को मीरजापुर व वाराणसी, सचिव, भूपेन्द्र एस चौधरी को अयोध्या व कानपुर, विशेष सचिव, शेषनाथ को देवीपाटन व आजमगढ़, विशेष सचिव, अमित आसेरी को आगरा, अलीगढ़ व सहारनपुर, विभागाध्यक्ष, मुकेश चन्द्र शर्मा को बरेली व मुरादाबाद, प्रमुख अभियंता (ग्रामीण सड़क) श्रीराज को झांसी व बांदा तथा प्रमुख अभियंता (परिकल्प एवं नियोजन) एके द्विवेदी को प्रयागराज व बस्ती जोन के कार्यों की समीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सरकार ने सभी नोडल अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने जोन का नियमित दौरा कर जिलाधिकारी और मंडलायुक्त के साथ बैठकें करके संबंधित कामों का भौतिक व वित्तीय निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही अपनी समीक्षा रिपोर्ट शासन को भेजेंगे.

यह भी पढ़ें: यूपी बिजली विभाग में बड़े पैमाने पर अफसरों की नियुक्ति, निजीकरण के बीच पूर्वांचल से पश्चिमांचल तक निदेशकों की तैनाती

TAGS

Trending news

;