UPSC में फ्री में कोचिंग पढ़कर चमके यूपी के 13 सितारे, लखनऊ-प्रयागराज से लेकर अयोध्‍या-प्रतापगढ़ तक के छात्रों ने मारी बाजी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2727196

UPSC में फ्री में कोचिंग पढ़कर चमके यूपी के 13 सितारे, लखनऊ-प्रयागराज से लेकर अयोध्‍या-प्रतापगढ़ तक के छात्रों ने मारी बाजी

UPSC Topper List: यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में योगी सरकार की ओर से संचालित अभ्‍युदय योजना के तहत फ्री में कोचिंग पढ़कर 13 बच्‍चों ने परचम लहराया है. 

CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath

UPSC Topper List: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉप किया है. वहीं, योगी सरकार की ओर से संचालित मुख्‍यमंत्री अभ्‍यदुय योजना के तहत कोचिंग सेंटर से 13 उम्‍मीदवारों का चयन हुआ है. सीएम योगी ने यूपीएससी परीक्षा में सफल सभी अभ्‍यर्थियों को बधाई दी है. मुख्‍यमंत्री अभ्‍यदुय योजना के तहत फ्री में कोचिंग उपलब्‍ध कराई गई गई. 

बता दें कि उत्‍तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में योगी सरकार की ओर से मुख्‍यमंत्री अभ्युदय कोचिंग सेंटर संचालित किए जा रहे हैं. इन सेंटर्स में पढ़ाई कर 13 अभ्‍यर्थियों ने यूपीएससी परीक्षा में झंडे गाड़ दिए हैं. शगुन कुमार ने मुख्‍यमंत्री अभ्‍युदय योजना के तहत संचालित कोचिंग सेंटर में पढ़ाई कर सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 100वीं रैंक हासिल की है. उन्होंने हापुड़ सेंटर से पढ़ाई की. इसी तरह सीतापुर में कोचिंग पढ़कर मयंक बाजपेई ने 149वीं रैंक हासिल की. आयुष जायसवाल (बरेली) ने 178वीं और अदिति दुबे (लखनऊ) ने 180वीं रैंक के साथ सफलता अर्जित की.

इसके अलावा प्रतापगढ़ की सौम्या शर्मा ने 218वीं रैंक, प्रतीक मिश्रा (प्रयागराज) ने 234वीं और आंचल आनंद (गौतमबुद्ध नगर) ने 399वीं रैंक प्राप्त कर इतिहास रच दिया. अश्वनी शुक्ला (जालौन) ने 423वीं, उदित कुमार सिंह (प्रयागराज) ने 668वीं, दिशा द्विवेदी (लखनऊ) ने 672वीं, मनीष कुमार (लखनऊ) ने 748वीं, हिमांशु मोहन (अयोध्या) ने 821वीं तथा नैन्सी सिंह (लखनऊ) ने 970वीं रैंक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है. 

बता दें कि योगी सरकार ने गरीब और कमजोर वर्ग के बच्‍चों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुख्‍यमंत्री अभ्‍यदुय कोचिंग योजना चला रही है. इस योजना के तहत छात्र अपने जिले में ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड से फ्री में कोचिंग कर सकते हैं. खास बात यह है कि इसमें छात्रों से फीस नहीं ली जाती है. सरकार की ओर से उन्‍हें फ्री में कोचिंग उपल‍ब्‍ध कराई जाती है. जानकारी के मुताबिक, इस समय अभ्युदय योजना के तहत संचालित कोचिंग सेंटर्स में 280 अभ्यर्थी पीसीएस मेंस की परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं.

 

 

 

यह भी पढ़ें : UPSC CSE Topper: प्रयागराज की शक्ति दुबे ने किया UPSC टॉप, स‍िव‍िल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल र‍िजल्‍ट जारी

यह भी पढ़ें : कौन हैं शक्ति दुबे?, प्रयागराज की छोरी ने UPSC परीक्षा में लहराया परचम

TAGS

Trending news

;