Meerut News: अपने हिंदू दोस्त के साथ मेरठ का एक मुस्लिम युवक कांवड़ लाने के बाद जब घर पहुंचा तो उसके परिवार वाले ही उसकी जान के दुश्मन बन गए, जिसके बाद युवक अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस की शरण में पहुंचा.
Trending Photos
पारस गोयल/मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक मुस्लिम युवक जो कुछ दिन पहले अपने हिंदू दोस्त के साथ कांवड़ लाने के लिये चर्चा का विषय बना हुआ था. अखबारों और टीवी चैनलों पर सुर्खियों में था अब अपनी जान बचाने के लिए पुलिस की शरण में पहुंचा है. हैरानी की बात यह है मुस्लिम युवक शाकिर ने अपने ही परिजनों से अपनी जान को खतरा बताया है.
क्या है पूरा मामला
20 साल मुस्लिम युवक शाकिर मेरठ के फलावदा कस्बे में रहता है. वह मेहनत मजदूरी कर अपना गुजारा करता है. कुछ दिन पहले जब कांवड़ यात्रा चल रही थी तो शाकिर भी अपने एक हिंदू दोस्त के साथ हरिद्वार चला गया. शाकिर की हिंदू धर्म में पहले ही काफी आस्था थी तो वह भी अपने दोस्त के साथ 101 लीटर गंगा जल की कांवड़ लेकर हरिद्वार से चला और अपने दोस्त के साथ ने भगवान शिव का जलाभिषेक भी किया.
3 साल से शिव भक्ति कर रहा था शाकिर
जानकारी के मुताबिक शाकिर पिछले तीन साल से भगवान शिव की भक्ति करता आ रहा था. इस बार उसका भी मन हुआ कि वह हरिद्वार से कांवड़ लाकर जलाभिषेक करे. मुस्लिम होक कांवड़ भरने के लिए शाकिर के खतौली कांवड़ सेवा शिविर में शील्ड देकर सम्मानित भी किया गया था.
जलाभिषेक के बाद जब शाकिर अपने घर पहुंचा तो उसकी शिव भक्ति और श्रद्धा उसके मजहब के मोहल्ले वाले ही नहीं बल्कि उसके परिवार को भी नागवार गुजरी. शाकिर जैसे ही अपने घर के करीब पहुंचा, मोहल्ले वाले और परिजनों ने उसका स्वागत लाठी-डंडों से किया.
जान बचाकर भागा शाकिर
शाकिर यह देख वहां से भाग छूटा और पुलिस में जाकर अपनी जान बचाने की गुहार लगाई. शाकिर का आरोप है कि उसके घरवालों और मोहल्ले वालों ने धमकी दी है कि अगर उसने शिव पूजा बंद नहीं की तो वो उसे जान से मार देंगे.
Watch Video: खड़ी कीलों की शय्या पर लेटकर कांवड़ यात्रा, भोले की अनूठी और दृढ भक्ति कर देगी हैरान
घटना पर पुलिस का बयान
वहीं इस मामले में मेरठ के एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि फलावदा क्षेत्र के रहने वाले दो दोस्त जो अलग-अलग समुदाय के हैं दोनों एक साथ कावड़ लेकर आए और शिवरात्रि के दिन इन लोगों ने जलाभिषेक किया बाकायदा , तो उनमें से एक व्यक्ति को उसके घर वालों ने डांटा फटकारा था , इस बात की सूचना मिली थी उसके बाद इसके परिजन आए और लड़का उनके साथ चला गया है. कोई समस्या नहीं है फलावदा क्षेत्र का मामला है.