PM kisan: पीएम किसान की 16वीं किस्त से हाथ धो बैठेंगे ये किसान! इस वजह से अटकी यूपी के लाखों किसानों की किस्त
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2042081

PM kisan: पीएम किसान की 16वीं किस्त से हाथ धो बैठेंगे ये किसान! इस वजह से अटकी यूपी के लाखों किसानों की किस्त

महराजगंज जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त से जिले के 1 लाख 25 हजार किसान वंचित हो सकते हैं. कृषि विभाग के मुताबिक इन किसानों ने अभी तक केवाईसी व एनपीसीआई नहीं कराया है. इसलिए इनकी किस्त रोक दी गई है. फरवरी या मार्च माह में 16वीं किस्त का भुगतान होगा.

PM kisan: पीएम किसान की 16वीं किस्त से हाथ धो बैठेंगे ये किसान! इस वजह से अटकी यूपी के लाखों किसानों की किस्त

अमित त्रिपाठी/महराजगंज: महराजगंज जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त से जिले के 1 लाख 25 हजार किसान वंचित हो सकते हैं. कृषि विभाग के मुताबिक इन किसानों ने अभी तक केवाईसी व एनपीसीआई नहीं कराया है. इसलिए इनकी किस्त रोक दी गई है. फरवरी या मार्च माह में 16वीं किस्त का भुगतान होगा. सम्मान निधि पाने के लिए किसानों को अपना केवाईसी कराना अनिवार्य है. 

जिले में पीएम किसान के हैं 4 लाख से ज्यादा लाभार्थी 
कृषि विभाग के मुताबिक जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 4 लाख 89 हजार लाभार्थी किसान हैं. इसमें अभी भी एक लाख 25 हजार किसानों ने ई-केवाईसी, एनपीसीआई व भूलेख सत्यापन नहीं कराया है. ई-केवाईसी कराने का कार्य तीन वर्ष पहले से किया जा रहा है लेकिन इसमें कुछ किसान रूचि नहीं ले रहे हैं. कई बार छूट मिलने के बाद अब शासन ने सख्त निर्णय ले लिया है कि अब उन्हीं किसानों को सम्मान निधि की धनराशि मिलेगी, जिस किसान ने ई-केवाईसी, एनपीसीआई व भूलेख सत्यापन करा लिया होगा.

पंजीकृत किसानों को हर साल मिलते हैं छह हजार रुपये
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर वर्ष छह हजार रुपये तीन किस्तों में दिया जाते हैं. हर किस्त में दो-दो हजार रुपये लाभार्थी किसानों के खाते में भेजा जाता है. अब तक 15 किस्त तक किसानों को भेजा जा चुका है. 16वीं किस्त फरवरी या मार्च में मिल सकता है, लेकिन ऐसे किसानों को 16वीं किस्त नहीं मिलेगी, जिन्होंने ईकेवाईसी, एनपीसीआई या भूलेख सत्यापन नहीं कराया है. 

विभाग का यह है कहना 
इस मामले में उप निदेशक कृषि रामशिष्ट का कहना है कि केवाईसी, एनपीसीआई व एनपीसीआई नहीं कराने वाले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के एक लाख 25 हजार किसानों की किस्त रोक दी गई है, जब तक वह इस प्रक्रिया को पूरा नहीं करेंगे तब तक अगली किस्त नहीं मिलेगी. 

 

 

TAGS

Trending news

;