Shahjahanpur Latest News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में तब हड़कंप मच गया. जब एसबीआई के एटीएम से चुरन वाले नोट निकलने लगे. घटना के बाद पुलिस ने ATM को सील कर दिया. आइए जानते हैं पूरा मामला....
Trending Photos
Shahjahanpur Hindi News: शाहजहांपुर के कलान क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एटीएम से 500 रुपये के चूरन वाले नकली नोट निकलने की शिकायतें मिल रही हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने एटीएम को सील कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
एक के बाद एक कई लोगों के साथ हुई ठगी
शनिवार को कई एटीएम कार्डधारकों ने इस धोखाधड़ी की शिकायत की. आकाश नामक व्यक्ति जब मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर स्थित एसबीआई एटीएम से 3000 रुपये निकालने गए, तो उन्हें 500 रुपये का एक चूरन वाला नकली नोट मिला. सुमित ने इसी एटीएम से 10,000 रुपये निकाले, जिनमें से 500 रुपये के 4 नकली नोट निकले. शिवकुमार सिंह ने शनिवार की सुबह इसी एटीएम से 10,000 रुपये निकाले, जिनमें 500 के दो चूरन वाले नोट थे. वहीं विक्की माने ने भी इसी एटीएम से 7000 रुपये निकाले और उन्हें 500 रुपये का एक चूरन वाला नकली नोट मिला.
पुलिस ने एटीएम पर लगाया ताला
शिकायत मिलने के बाद थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर एटीएम मशीन को ताला लगवा दिया और बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
आखिर एटीएम में नकली नोट कैसे आए?
अब सवाल यह उठता है कि एटीएम में चूरन वाले नकली नोट आए कहां से? क्या यह एटीएम में नोट भरने वाली टीम की लापरवाही है, या फिर किसी बड़ी साजिश का हिस्सा.
कलान के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एसबीआई के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ. चूंकि बैंक अवकाश पर था, इसलिए सोमवार को एसबीआई की टीम बुलाकर मामले की गहन जांच की जाएगी.
और पढे़ं: ATM से निकाल ले गए 5 करोड़ कैश... मैनेजर के उड़े होश, यूं हुआ खुलासा
नौ महिलाओं का इकलौता पति, प्यार-शादी फिर धोखा, गोरखपुर-वाराणसी से लखनऊ तक मिलीं दुल्हनों ने खोला राज