Sambhal News: सावन माह में जहां पूरा प्रदेश शिवभक्ति में डूबा है, वहीं संभल से सपा के विधायक का कांवड़ यात्रा को लेकर दिया गया एक बयान गरम मुद्दा बन गया है. जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है. आइए जानते हैं सपा विधायक इकबाल महमूद ने कांवड़ यात्रा को लेकर क्या कहा?
Trending Photos
Sambhal News:समाजवादी पार्टी के संभल से विधायक इकबाल महमूद ने कांवड़ यात्रा को लेकर विवादित बयान दिया. उन्होंने कांवड़ यात्रा को लेकर कहा है कि इस यात्रा में सच्चे शिवभक्तों से ज्यादा गुंडे-मवाली शामिल हो रहे हैं, जो जगह-जगह उपद्रव और तोड़फोड़ कर रहे हैं. उन्होंने ऐसे लोगों को जेल भेजने की मांग की है और सरकार से सख्त कार्रवाई की अपील की.
रविवार को मीडिया से बातचीत में विधायक ने कहा कि कांवड़ यात्रा में शिवभक्त कम और गुंडे ज्यादा नजर आ रहे हैं. ये लोग जगह-जगह उत्पात मचा रहे हैं, तोड़फोड़ कर रहे हैं. इनकी शक्ल पर ही गुंडई झलक रही है. ऐसे लोगों की जगह जेल में है."
मुजफ्फरनगर की घटना का हवाला
इकबाल महमूद ने मुजफ्फरनगर की उस घटना का उल्लेख किया, जहां कथित तौर पर कुछ कांवड़ियों ने स्कूल वैन में तोड़फोड़ की थी. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं कांवड़ यात्रा की पवित्रता पर सवाल खड़ा करती हैं. ये लोग धर्म के नाम पर पुण्य नहीं कमा रहे, बल्कि दूसरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इनका कर्म इन्हें परलोक में भुगतना पड़ेगा.
राजनीतिक हलकों में हलचल
विधायक के इस बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है. कांवड़ यात्रा को लेकर की गई उनकी यह टिप्पणी हिंदू संगठनों और भाजपा नेताओं की नाराजगी का कारण बन सकती है.
और पढे़ं: