यूपी के इस जिले में चला डीएम का हंटर; तहसीलदार सस्पेंड, 12 पर FIR, राजस्व विभाग में मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2823863

यूपी के इस जिले में चला डीएम का हंटर; तहसीलदार सस्पेंड, 12 पर FIR, राजस्व विभाग में मचा हड़कंप

Shahjahanpur news: यूपी के शाहजहांपुर जिले में जिलाधिकारी की राजस्व विभाग में हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. डीएम ने तहसीलदार को सस्पेंड किया है जबकि 12 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

Shahjhanpur News
Shahjhanpur News

शिव कुमार/शाहजहांपुर: शाहजहांपुर जिले में भ्रष्टाचार में फंसे तहसीलदार अरुण सोनकर को डीएम की संतुति पर सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही तहसीलदार समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के भी आदेश दिए गए हैं. तहसीलदार पर बैक डेट में 12 अलग-अलग फाइलों पर साइन करने और बैक डेट में आदेश जारी करने का मामला खुद डीएम ने पकड़ा है.

बैक डेट में साइन कर आदेश देने का आरोप, डीएम ने की जांच
फिलहाल डीएम की कार्रवाई के बाद से राजस्व विभाग में हड़कंभ मचा हुआ है. दरअसल तहसीलदार अरुण सोनकर का पुवायां तहसील से सदर तहसील ट्रांसफर किया गया था. ट्रांसफर के बाद भी और तहसीलदार ने पुवायां तहसील की 12 अलग-अलग फाइलों पर बैक डेट में हस्ताक्षर करके कई आदेश जारी कर दिए. शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने खुद अपने स्तर से जांच की तो मामला सही पाया गया.

तहसीलदार सस्पेंड, 12 पर दर्ज होगा मुकदमा
डीएम के सामने खुद तहसीलदार अरुण सोनकर ने बैक डेट में साइन करना कबूल किया है. इसके बाद जिलाधिकारी ने तहसीलदार अरुण सोनकर को सस्पेंड करने के लिए शासन से संस्तुति की थी. आज तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया गया. इसके अलावा जिलाधिकारी ने तहसीलदार सोनकर सहित उन सभी 12 लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. जिन्होंने बैक डेट में तहसीलदार से हस्ताक्षर कर कर आदेश जारी करवाए थे.

राजस्व विभाग में मचा हड़कंप
डीएम ने बताया कि शिकायतें मिल रही थीं कि तहसीलदार की तरफ से बैक डेट में फाइलें की जा रही हैं. जब जांच कराई गई तो 12 ऐसी फाइल मिलीं, जिनको अधिवक्ता या वादकारी तहसील में ऑनलाइन सिस्टम में दर्ज करने के लिए घूम रहे थे. मैंने तहसीलदार को सस्पेंड  करने के लिए शासन को भेजा है. जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की कार्रवाई के बाद से राजस्व विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें - जिसे कब्र में दफनाया वो हुआ जिंदा! घरवालों को फोन कर बोला - मुहर्रम पर लौटूंगा घर

 

 

TAGS

Trending news

;