राज्‍यमंत्री और सांसद आमने सामने, कानपुर में कोतवाल पर कार्रवाई की मांग ने लिया सियासी रंग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2855033

राज्‍यमंत्री और सांसद आमने सामने, कानपुर में कोतवाल पर कार्रवाई की मांग ने लिया सियासी रंग

Kanpur Dehat News:  कानपुर देहात की अकबरपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक व यूपी सरकार में राज्‍यमंत्री प्रतिभा शुक्ला महिला सशक्तिकरण का दम भरते नहीं थकती थीं. नारी शक्ति का नारा बुलंद करती थीं, लेकिन आज वो बेबस नजर आ रही हैं.

राज्‍यमंत्री और सांसद आमने सामने, कानपुर में कोतवाल पर कार्रवाई की मांग ने लिया सियासी रंग

आलोक त्रिपाठी/कानपुर देहात: कानपुर देहात में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला का थाने में धरना तो खत्म हो गया, लेकिन मंत्रीजी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. 24 घंटों का एसपी साहब ने वक्त मांगा था, लगभग 12 घंटों का समय बीत गया लेकिन अकबरपुर कोतवाल को अभी भी हटाया नहीं गया है. ये अलग बात है कि एक चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है. मंत्रीजी सारे मामले का ठीकरा अकबरपुर सांसद भोले सिंह पर फोड़ रही हैं. राज्‍यमंत्री ने चेतावनी दी है कि अगर कोतवाल नहीं हटा तो फिर से धरना देंगी.  

कानपुर में राज्‍यमंत्री का धरना खत्‍म
कानपुर देहात की अकबरपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक व यूपी सरकार में राज्‍यमंत्री प्रतिभा शुक्ला महिला सशक्तिकरण का दम भरते नहीं थकती थीं. नारी शक्ति का नारा बुलंद करती थीं, लेकिन आज वो बेबस नजर आ रही हैं. दरअसल, राज्‍यमंत्री प्रतिभा शुक्ला को एसपी कानपुर देहात अरविंद मिश्र ने आश्वासन दिया था कि मंत्री जी थाने से धरना खत्म कर दीजिए 24 घंटे के अंदर अकबरपुर कोतवाल सतीश सिंह पर कार्यवाही कर देंगे. 

12 घंटे बाद भी कोतवाल पर एक्‍शन नहीं 
लगभग 12 घंटे बीत चुके हैं. इस दौरान महज चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया है. कोतवाल सतीश सिंह पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है. राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है और अब वो इंतजार में हैं कि कब कोतवाल पर कार्यवाही हो और उनका आत्म सम्मान कायम रहे. राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला का आरोप है कि इस पूरे प्रकरण के पीछे अकबरपुर सांसद देवेन्द्र सिंह भोले हैं. 

बीजेपी सांसद और विधायक में तनातनी
बड़ा सवाल है कि राज्यमंत्री बड़ा या फिर कोतवाल? आखिर क्यों कोतवाल पर कार्यवाही से पीछे हट रहे हैं, कानपुर देहात के एसपी क्या वाकई कानपुर देहात पुलिस प्रशासन सांसद भोले सिंह के दबाव में है और जब राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला और सांसद देवेन्द्र सिंह भोले में तकरार है तो बीजेपी के आलाकमान को ये तकरार खत्म करानी चाहिए वरना इसका खामियाज़ा 2027 के चुनाव मे भुगतना पड़ सकता है?. 

यह भी पढ़ें : इंस्‍पेक्‍टर को हटा दीजिए DGP साहब....6 घंटे से अपनी ही पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठीं योगी की राज्‍यमंत्री

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव मानसिक संतुलन खो चुके हैं... ओमप्रकाश राजभर का तीखा हमला, छांगुर बाबा पर भी दिया बड़ा बयान

 

Trending news

;