UP News: राशनकार्ड कितने महीने इस्तेमाल न किया तो रद्द होगा,‌ EKYC के साथ ये नियम भी जान लें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2550280

UP News: राशनकार्ड कितने महीने इस्तेमाल न किया तो रद्द होगा,‌ EKYC के साथ ये नियम भी जान लें

Ration Card News:  क्या आप भी राशनकार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं.  अगर हां तो क्या आपको पता है कि एक समय तक इस्तेमाल नहीं करने पर राशन कार्ड को कैंसिल कर दिया जाता है. चलिए आइए जानते हैं.

Ration Card News
Ration Card News

Ration Card News: राशन कार्डधारकों के लिए जरूरी खबर है. अंत्योदय योजना के जरिए एक बड़ा तबका फ्री राशन का लाभ ले रहा है. अगर आप भी इसके लाभार्थी हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल राशन कार्ड ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है. इसकी डेडलाइन भी नजदीक आ रही है. अगर आपने अब तक ये काम नहीं किया तो फौरन पूरा कर लें वरना मुफ्त राशन मिलना बंद हो सकता है.

राशन से मदद
केंद्र और राज्य सरकारें जरूरतमंदों की मदद के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. जिसका लाभ अलग-अलग वर्ग को मिल रहा है. एक ऐसा भी तबका है, जो दो वक्त के खाने के लिए संघर्ष कर रहा है. इन लोगों को केंद्र सरकार की ओर से मदद की जाती है. राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के जरिए इन लोगों को मुफ्त या कम रेट पर राशन उपलब्ध कराया जाता है. योजना का लाभ पात्रों को ही मिले. इसके लिए पात्रों के राशनकार्ड बनवाए जाते हैं. इनको दिखाकर सरकरी राशन की दुकानों से राशन मिल जाता है.

कई नियम तय
खाद्य आपूर्ति विभाग की तरफर से योजना का लाभ लेने वाले पात्रों के लिए कई नियम तय किए गए हैं. इन्हीं में से एक राशन कार्ड का इस्तेमाल करने को लेकर भी है. अगर एक समय तक राशन कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया जाता है तो इनको रद्द कर दिया जाता है. हालांकि अलग-अलग राज्यों में इसको लेकर अलग-अलग नियम हैं.

यूपी में कितनी अवधि?
उत्तर प्रदेश की बात करें तो उत्तर प्रदेश पूर्ति विभाग के नियमों के मुताबिक अगर कोई राशन कार्डधारक लगातार 6 महीने तक राशन कार्ड का इस्तेमाल नहीं करता है. मतलब इसके जरिए राशन नहीं लेता है तो यह माना जाता है कि अब उसे इसकी जरूरत नहीं है. इसके बाद उसके राशनकार्ड को रद्द कर दिया जाता है. वहीं, अन्य राज्यों में दिल्ली की बात करें तो यहां 3 महीने तक ही राशन कार्ड का इस्तेमाल नहीं करने पर इसे कैंसिल किए जाने का प्रावधान है. हालांकि राशन कार्ड रद्द होने के बाद उसे दोबारा चालू भी कराया जा सकता है.

यह भी पढ़ें -  राशनकार्ड खो गया हो तो न लें टेंशन, मोबाइल दिखाकर भी राशन मिलेगा

यह भी पढ़ें - राशनकार्ड खो गया हो तो न लें टेंशन, मोबाइल दिखाकर भी राशन मिलेगा

 

 

Trending news

;