PM Narendra Modi Age: पीएम नरेंद्र मोदी सितंबर में 75 के होने वाले हैं. इससे पहले एक कार्यक्रम में संघ प्रमुख भागवत ने रिटायरमेंट वाला किस्सा क्या सुनाया, राजनीतिक हलकों में चर्चा ही शुरू हो गई. दिलचस्प यह है कि भागवत भी उसी महीने में 75 के हो जाएंगे.
Trending Photos
जब से संघ प्रमुख मोहन भागवत ने दिवंगत विचारक मोरोपंत पिंगले का किस्सा सुनाया है, विपक्षी नेताओं को जैसे मजा आ गया. 75 साल पर रिटायरमेंट वाली बात को वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जोड़ने लगे हैं. पिंगले के बारे में भागवत ने कहा था कि वह जब 75 साल के हो गए तो बोले कि 75 साल की उम्र में शॉल देने का अर्थ है कि आपकी उम्र हो गई है. अब आप साइड में हो जाओ. बाकी लोगों को काम करने दो. यह सुनकर दिनभर से कई विपक्षी नेता भागवत की इसी लाइन पर मोदी को टारगेट कर रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि दो महीने बाद 75 के होने जा रहे पीएम नरेंद्र मोदी क्या सच में कुर्सी छोड़ देंगे? क्या भाजपा में ऐसा कोई नियम है?
इसका जवाब पार्टी के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने करीब एक साल पहले ही दे दिया था. तब इंडिया अलायंस के नेता इसी तरह सवाल पूछ रहे थे. एक कार्यक्रम में मंच से शाह ने कहा था, 'INDI अलायंस के नेताओं को कहना चाहता हूं कि मोदी जी 75 साल के हो जाएं इससे आपको आनंदित होने की जरूरत नहीं है. भारतीय जनता पार्टी के संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि 75 साल के बाद पार्टी का नेता रिटायर हो जाए.' शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया था कि मोदी जी अपना टर्म पूरा करेंगे.
अब अगला सवाल यह है कि अगर ऐसा है तो भाजपा को लेकर 75 साल वाली बात कई साल से क्यों कही जाती रही है? दरअसल, जिस समय भाजपा ने नरेंद्र मोदी को पहली बार पीएम पद का चेहरा घोषित किया था उसके बाद लालकृष्ण आडवाणी के निराश होने की अटकलें, फोटो और खबरें आती थीं. मोदी पीएम बने तो 75 पार नेताओं को उनकी कैबिनेट में जगह नहीं मिली. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को मार्गदर्शक मंडल में डाला गया. इसके बाद ही अलिखित नियम की तरह 75 साल में रिटायरमेंट की बात होने लगी.
पिछले साल केजरीवाल ने क्या कहा था
तब अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम थे. पिछले साल 17 मई को उन्होंने रैली में कहा था कि मोदी जी ने रूल बनाया था कि 75 साल के होते ही सभी BJP नेता रिटायर हो जाएंगे. इन्होंने अडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन समेत कई नेताओं को रिटायर कर दिया. अब मोदी जी ने रूल बनाया है तो वो इसे अपने ऊपर तो लागू करेंगे ही.