प्लास्टिक कैसे डिस्पोज करें? नहीं पता है, तो अपनाएं 6 तरीके, पर्यावरण को बचाना हो पाएगा मुमकिन
Advertisement
trendingNow12707334

प्लास्टिक कैसे डिस्पोज करें? नहीं पता है, तो अपनाएं 6 तरीके, पर्यावरण को बचाना हो पाएगा मुमकिन

Plastic waste management: प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए बहुत ही ज्यादा नुकसानदेह है, ऐसे में हमें इस बात का हमेशा ख्याल रखना चाहिए कि इस मैटेरियल को कहां फेका जा रहा है.

प्लास्टिक कैसे डिस्पोज करें? नहीं पता है, तो अपनाएं 6 तरीके, पर्यावरण को बचाना हो पाएगा मुमकिन

How To Dispose Plastic: प्लास्टिक आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, लेकिन इसका गलत डिस्पोजल पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहा है. प्लास्टिक को नष्ट होने में सैकड़ों साल लगते हैं, और ये मिट्टी, पानी और हवा को प्रदूषित करता है. एनवायरनमेंट की सेफ्टी के लिए हमें प्लास्टिक को जिम्मेदारी से डिस्पोज करना होगा. आइए इसके तरीकों पर गौर करते हैं. 

 

प्लास्टिक को डिस्पोज कैसे करें?

1. रीसाइक्लिंग 
प्लास्टिक के डिस्पोज का सबसे बेहतरीन तरीका है रीसाइक्लिंग. अपने आसपास के रीसाइक्लिंग सेंटर में प्लास्टिक की बोतलें, बैग और दूसरे सामान जमा करें. इससे नया प्लास्टिक बनाने की जरूरत कम होती है और कचरे का ढेर भी घटता है. प्लास्टिक को अलग-अलग प्रकार (PET, HDPE वगैरह) में छांटकर रीसाइक्लिंग प्रॉसेस को आसान बनाएं.

2. फिर से इस्तेमाल करें
प्लास्टिक को फेंकने से पहले इसके दोबारा इस्तेमाल के तरीके खोजें. प्लास्टिक की बोतलों को पानी भरने, पौधे उगाने या छोटी चीजें स्टोर करने के लिए यूज करें. प्लास्टिक बैग को शॉपिंग या कचरा इकट्ठा करने के लिए दोबारा इस्तेमाल करें. इससे प्लास्टिक की लाइफ बढ़ती है और पर्यावरण पर बोझ कम होता है.

3. कचरे को अलग करें
घर में कचरे को सूखा और गीला करके अलग-अलग रखें. प्लास्टिक को गीले कचरे (सड़ा हुआ भोजन) से अलग करें ताकि ये रीसाइक्लिंग के लिए सेपरेट रहे. कई नगरपालिकाएं अलग-अलग कचरे के लिए खास डिब्बे उपलब्ध कराती हैं. इसका इस्तेमाल करें और सुनिश्चित करें कि प्लास्टिक सही जगह पहुंचे.

4. प्लास्टिक जलाने से बचें
प्लास्टिक को जलाना आसान लग सकता है, लेकिन ये बेहद नुकसानदेह है. जलने से जहरीली गैसें जैसे डाइऑक्सिन निकलती हैं, जो हवा को प्रदूषित करती हैं और सेहत के लिए खतरा बनती हैं. इसके बजाय, प्लास्टिक को गार्बेज कलेक्शन सिस्टम के जरिए डिस्पोज करें.

5. अवेरनेस फैलाएं
अपने परिवार और दोस्तों को प्लास्टिक के सही डिस्पोजल के बारे में बताएं. साथ ही, प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने के लिए कपड़े के थैले, कागज के पैकेट या बायोडिग्रेडेबल सामग्री का इस्तेमाल करें. जितना कम प्लास्टिक हम इस्तेमाल करेंगे, उतना ही कम डिस्पोजल करने की जरूरत पड़ेगी.

6. आर्ट एंड क्राफ्ट
आपने देखा हुआ कि कुछ लोग प्लास्टिक की बोतल या सामान फेंकने के बजाए इसका इस्तेमाल आर्ट एंड क्राफ्ट के लिए हो सकता है. आप सुंदर कलाकृतियां बनाकर इसे लंबे वक्त तक सहेजकर रख सकते हैं जिससे एनवायरनमेंट को नुकसान नहीं पहुंचेगा.

About the Author
author img
Shariqul Hoda शारिक़ुल होदा

ज़ी न्यूज में सीनियर सब एडिटर. हेल्थ और लाइफस्टाइल की स्टोरीज करते हैं. नेशनल, इंटरनेशनल, टेक, स्पोर्ट्स, रिलेशनशिप, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और लाइफस्टाइल का लंबा तजुर्बा है. जर्नलिज्म करियर की शुरुआत 2...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;