Suit neck Designs: सावन का महीना बेहद ही खास होता है. महिलाएं इन दिनों में खुद को सजाकर काफी ज्यादा रखती हैं. आज आपको बताते हैं सूट के फैंसी गले डिजाइन जिसको आपको जरूर बनवा लेना चाहिए.
Trending Photos
Suit neck Designs: सावन का महीना आते ही महिलाएं खूब सारी तैयारियां पहले से ही करने लग जाती है. ऐसे त्यौहारों में सूट पहनना काफी ज्यादा पसंद होता है. कई तरह-तरह के डिजाइन सिलवाने टेलर भैया के पास ले जाती हैं. कई महिलाएं ये समझ नहीं पाती हैं कि ऐसा कौन सा सूट डिजाइन बनवाएं जिससे हर किसी की नजरें आप पर ही रहे और सब आपकी जमकर तारीफें भी करें. अगर आप भी सूट सिलवाने जा रही हैं, तो कुछ फैंसी नेक डिजाइन को जरूर देख सकती हैं, जो आज कल काफी ज्यादा ट्रेंडी हैं.
आज आपको बताते हैं अपने टेलर भैया से ऐसे कौन से डिजाइन को बनवाना चाहिए, जो आपके हर सूट के लिए एकदम परफेक्ट भी रहेंगे और आप उसको कहीं भी आसानी से पहनकर जा सकती हैं. आपको आज ही फैंसी नेक डिजाइन को नोट करके तुरंत ही बनवा लें.
1. हार्ट शेप नेक डिजाइन
हार्ट शेप नेक डिजाइन महिलाओं को आजकल खूब पसंद होता है आप चाहे तो इस खास फैंसी गले डिजाइन को आप टेलर भैया से सिलवाने के लिए लेकर जा सकते हैं. अगर आप इसको सावन में पहनती हैं, तो लुक को चार-चांद लग जाएंगे. मोहल्ले के लोग खूब जमकर तारीफ करते नहीं थक पाएंगे.
2. फैंसी ओवल शेप नेक डिजाइन
फैंसी ओवल शेप नेक डिजाइन भी आजकल महिलाओं के बीज में काफी ज्यादा ट्रेंड पर है. इसको दूर से भी देखने पर अट्रैक्टिव और बेहद ही खूबसूरत नजर आता है. सावन के लिए इस तरह का डिजाइन एक दम बेस्ट रहेगा. आप चाहे तो इसके चारों तरह कोई भी अच्छी खासी एंब्रॉयडरी का वर्क भी करवा सकते हैं.
3. डबल डोरी नेक डिजाइन
अगर आप सिंगल डोरी डिजाइन को बनवा-बनवाकर काफी ज्यादा बोर हो गए हैं, तो आप डबल डोरी नेक डिजाइन को भी बनवा सकती हैं. इसको पहनते ही आपकी खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाएगी. डोरी के साथ में आप मैचिंग की हेवी लटकन को लगवाकर अलग लुक दे सकती हैं.
4. फैंसी रिबन नेक डिजाइन
फैंसी रिबन नेक डिजाइन को आप अपने हिसाब से अलग-अलग तरह से बनवा सकती हैं. आपको बता दें रिबन नेक डिजाइन आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में है और महिलाओं को भी खूब पसंद आता है. आप सावन के लिए हरे सूट में इस तरह का खूबसूरत सा डिजाइन बनवा सकते हैं.
5. मोडेस्ट लेस नेक डिजाइन
मोडेस्ट लेस नेक डिजाइन को आपको आज ही अपने टेलर भैया से बनवा लेना चाहिए. आपको बता दें ये आपके सूट को एकदम डिजाइनर लुक देगा.