Advertisement
trendingPhotos2866731
photoDetails1hindi

Gen-Z गर्ल्स रक्षाबंधन पर पहनें ये फैंसी सूट, लोग देखते ही कहेंगे सो ब्यूटीफुल!

Fancy Suits Design For Gen Z:  आजकल Gen Z का फैशन काफी ज्यादा चल रहा है. हर कोई इस नए जमाने के फैशन सेंस को काफी ज्यादा पसंद कर रहा है. अगर Gen-Z गर्ल्स भी रक्षाबंधन पर पहनने के लिए कुछ खोज रही हैं, तो आपको बताते हैं Gen-Z गर्ल्स रक्षाबंधन पर पहनें ये फैंसी सूट, जो आपके लुक को चार-चांद लगा देगा.

 

स्ट्रेट सूट विद गोटा पट्टी

1/5
स्ट्रेट सूट विद गोटा पट्टी

Gen-Z गर्ल्स अगर रक्षाबंधन में काफी ज्यादा यूनिक दिखना चाहती हैं, तो इस तरह का स्ट्रेट सूट विद गोटा पट्टी को आप पहन सकती हैं. ये आपके लुक में चार-चांद लगाने के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. आपको सिंपल लेकिन ग्रेसफुल लुक देने में मदद करेगी.

शरारा सूट सेट

2/5
शरारा सूट सेट

ट्रेंडी और ट्रेडिशनल का परफेक्ट कॉम्बो इस रक्षाबंधन में लगना चाहती हैं, तो आप शरारा सूट सेट को पहन सकती हैं. ये  Gen-Z गर्ल्स के लिए भी काफी ज्यादा अच्छा लगेगा.

कंट्रास्ट सूट

3/5
कंट्रास्ट सूट

अगर आप रक्षाबंधन में काफी ज्यादा खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो आप इस तरह से कंट्रास्ट सूट को पहन सकती हैं. लुक को स्टाइलिश दिखाने के लिए भी ये काफी ज्यादा अच्छा लगेगा.

प्रिंटेड अंगरखा सूट

4/5
प्रिंटेड अंगरखा सूट

रक्षाबंधन पर सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखने के लिए आप इस तरह का प्रिंटेड अंगरखा सूट को भी पहन सकती हैं. ये ट्रेंड आजकल की लड़कियां खूब ज्यादा पसंद कर रही हैं.

चिकनकारी सूट

5/5
चिकनकारी सूट

चिकनकारी सूट लड़कियों पर काफी ज्यादा अच्छा लगेगा. रक्षाबंधन पर आप इसको जरूर पहन सकती हैं. पूजा और फैमिली फंक्शन के लिए भी ये काफी ज्यादा अच्छा लगेगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;