ब्राजील का स्नेक आइलैंड एक ऐसा खतरनाक द्वीप है जहां पर इंसानों का जाना पूरी तरह से मना है. साओ पाउलो से करीब 90 मील दूर स्थित यह आइलैंड करीब 100 एकड़ में फैला है. यहां ‘गोल्डन लॉस हेड वाइपर’ जैसे जहरीले सांप पाए जाते हैं, जिनकी संख्या 4,500 से ज्यादा बताई जाती है. इनकी जहर की ताकत इतनी है कि इंसान का पल में ही अंत हो सकता है.
पिग आइलैंड, बहामास के सबसे अनोखे और क्यूट टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक है. यहां पर समुद्र की लहरों के बीच तैरते और रेत पर आराम करते सूअर देखे जा सकते हैं. यह द्वीप पूरी तरह से सूअरों का है. टूरिस्ट इन सूअरों के साथ तैर सकते हैं, तस्वीरें ले सकते हैं और उन्हें खाना भी खिला सकते हैं.
जापान में स्थित रैबिट आइलैंड, जिसे 'ओकुनोशिमा' भी कहते हैं, आज एक टूरिस्ट हॉटस्पॉट बन चुका है. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यहां खरगोशों पर परीक्षण किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. अब यहां 750 से ज्यादा खरगोश आजादी से घूमते हैं और पर्यटकों से बिल्कुल नहीं डरते.
जापान में स्थित कैट आइलैंड ‘आओशिमा’ में इंसानों से ज्यादा बिल्लियां हैं. जैसे ही आप नाव से उतरते हैं, आपको हर ओर बिल्लियां ही बिल्लियां नजर आती हैं. टूरिस्ट यहां उन्हें दुलार सकते हैं, खाना खिला सकते हैं और सेल्फी भी ले सकते हैं. यह आइलैंड खासतौर पर कैट लवर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं.
इंडोनेशिया का कोमोडो नेशनल पार्क उन चुनिंदा जगहों में से है जहां कोमोडो ड्रैगन जैसे विशालकाय और खतरनाक जीव पाए जाते हैं. यह 10 फीट लंबे और 300 पाउंड वजन वाले होते हैं. इन्हें दुनिया में सिर्फ इसी जगह देखा जा सकता है और वह भी सुरक्षा के साथ.
ट्रेन्डिंग फोटोज़