Advertisement
trendingPhotos2828395
photoDetails1hindi

हर‍ियाली तीज में पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाएं आलता के ये 5 लेटेस्ट डिजाइन, देखते रह जाएंगे लोग!

Alta latest Designs: तीज-त्योहारों में हाथों पर मेंहदी और पैरों पर आलता लगाने से शृंगार पूरा हो जाता है. महिलाओं के लिए ये बेहद ही शुभ माना जाता है. इसको पैरों पर लगाने से खूबसूरती दो गुना बढ़ जाती है. विवाहिता महिलाओं को इसको अपने पैरों पर जरूर लगाना चाहिए. हरियाली तीज इस बार 27 जुलाई को मनाई जा रही है. अगर आप भी पैरों पर आलता लगाना चाहती है और कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि किस तरह के डिजाइन को लगाएं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइन दिखाते हैं. 

गोल टिक्की

1/5
गोल टिक्की

अगर आप पैरों की खूबसूरती को बढ़ाना चाहते हैं, तो आलता के कुछ लेटेस्ट डिजाइन को लगा सकते हैं. आप इस तरह से गोल टिक्की लगाकर महीन सी दो रंगों की बेल लगा सकते हैं. 

मेहंदी आलता

2/5
मेहंदी आलता

अगर आप आलता को और भी ज्यादा सुंदर लुक देना चाहते हैं, तो मेहंदी के साथ में आलता को इस तरीके से लगा सकते हैं. मेहंदी की खूबसूरती आपके पैरों की शोभा को बढ़ा देगी.

बेल

3/5
बेल

आप भरी हुई ना लगाकर आलते की बेल पैरों पर लगा सकते हैं, जिससे और ज्यादा आपके पैर खूबसूरत लगेंगे. पैरों में पायल पहनकर कोई इसका डिजाइन आपसे मांग ली लेगा.

मोटी बेल

4/5
मोटी बेल

अगर आप पतली बेल नहीं लगाना चाहती हैं, तो पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मोटी बेल को लगा सकते हैं. बेल थोड़ी मोटी होनी चाहिए तभी आपके पैरों की रौनक बढ़ेगी.

भरे पैर आलता

5/5
भरे पैर आलता

अगर आप नई दुल्हन हैं, तो आपको जरूर भरे पैर आलता इस तरह से लगाना चाहिए. देखने में भी खूबसूरत लगते हैं और पैरों की चमक भी बढ़ जाती है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;