Gen Z Home Decor ideas: अपने घर को बेस्ट और क्लासी दिखाने के लिए लोग काफी सारी चीजों को जोड़ते हैं. घर को एकदम क्लासी लुक देने के लिए सूझबूझ की काफी ज्यादा जरूरत होती है. आजकल Gen Z की क्रिएटिव चीजों का ट्रेंड काफी ज्यादा चल रहा है, जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं कुछ बेहतरीन आइडियाज ऐसे भी हैं, जिनकी मदद से आप अपने घर को रिच और एलिगेंट लुक दे सकते हैं आज आपको बताते हैं कैसे आप कम बजट में Gen Z के ट्रेंडी और क्रिएटिव डेकोरेशन आइडियाज की मदद से घर को सजा सकते हैं.
लिविंग रूम घर की सबसे खास जगह मानी जाती है. घर आए मेहमानों पर अच्छा प्रभाव डालने के लिए आप यहां पर ताजे फूलों को लाकर सजा सकते हैं और कुछ कम बजट के इस तरह से डेकोर आइटम को भी दीवार पर सजा सकते हैं.
अगर आप कम बजट में ट्रेंडी और क्रिएटिव डेकोरेशन करना चाहते हैं, तो गैलरी वॉल पर आप अलग-अलग तरह की फ्रेम में पेंटिंग्स को खुद से बनावा सकते हैं. ये दिखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगेगा और घर आए मेहमान भी वाह-वाह तारीफ करेंगे.
घर को कम बजट में खूबसूरत रखने के लिए आप घर में हैंडमेड एक्सेसरीज़ का भी उपयोग कर सकते हैं. ये आपके घर को क्लासी लुक देने में काफी ज्यादा मदद हो सकता है.
घर को आकर्षक बनाने के लिए आपको लंबे-लंबे परदों का ही इस्तेमाल करना चाहिए. फर्श तक पहुंचने वाले परदे आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड पर हैं. डार्क और रिच कलर के परदों को आपको खरीदना चाहिए. घर को रिच लुक देने में मददगार साबित होता है.
बेडरूम को आपको सबसे यूनिक और खूबसूरत रखना चाहिए इसलिए आपको यहां पर क्रिस्टल लैंप, वॉल डेकोर के आइटम को जरूर रखना चाहिए. गहरे रंगों वाले पेंट को आपको बेडरूम में करवाना चाहिए.
घर को कम बजट में क्लासी लुक देने के लिए आपको घर के हर खाली जगह पर कई रंग के इंडोर प्लांट्स को रखना चाहिए, इससे घर पर ताजी और खूबसूरती बनी रहेगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़