क्या आप भी करते हैं ये पैरेंटिंग गलतियां? बच्चों की परवरिश पर पड़ सकता है बुरा असर
Advertisement
trendingNow12856915

क्या आप भी करते हैं ये पैरेंटिंग गलतियां? बच्चों की परवरिश पर पड़ सकता है बुरा असर

बदलती लाइफस्टाइल और टेक्नोलॉजी के इस दौर में बच्चों की परवरिश भी आसान नहीं रही. बच्चे अपने आस-पास के माहौल से सीखते हैं और उसे अपनी जीवन में उतारते हैं, खासकर माता-पिता का व्यवहार. ऐसे में छोटी-सी गलती भी उनकी सोच पर गहरा असर डाल सकती है. इसलिए बच्चों के सामने कोई भी गलती करने से पहले सोचना चाहिए कि यह उनकी लाइफ पर कितना असर डाल सकती है.

 

क्या आप भी करते हैं ये पैरेंटिंग गलतियां? बच्चों की परवरिश पर पड़ सकता है बुरा असर

National Parents Day 2025: देशभर में आज नेशलन पैरेंट्स डे मनाया जा रहा है. हर साल जुलाई के चौथे रविवार को नेशनल पैरेंट्स डे मनाया जाता है. इस साल यह दिवस 27 जुलाई को मनाया जा रहा है. यह दिन हमारे पैरेंट्स यानी माता पिता को समर्पित होता है. माता-पिता हमारे जीवन की सबसे मजबूत नींव होते हैं. वे हमारी परवरिश, शिक्षा और खुशियों के लिए हर संभव प्रयास करते हैं. नेशनल पैरेंट्स डे का उद्देश्य माता-पिता के योगदान को याद करना और उनके साथ समय बिताने का महत्व को समझाना है.

हमारे माता पिता ने तो हमारी परवरिश सही की, लेकिन अब सवाल यह है कि क्या हम अपने बच्चों की सही परवरिश कर पा रहे हैं? आइए, इस नेशनल पैरेंट्स डे पर जानते हैं ऐसी 5 गलतियां, जिन्हें भूलकर भी बच्चों के सामने नहीं करना चाहिए, वरना उनके भविष्य पर बुरा असर पड़ सकता है.

पेरेंट्स डे की कब हुई थी शुरुआत 
सबसे पहले नेशनल पेरेंट्स डे को मनाने की शुरुआत 8 मई 1973 को दक्षिण कोरिया में हुई थी. वहीं अमेरिका में पेरेंट्स डे को सेलिब्रेट करने की शुरुआत 1994 में हुई.माना जाता है की  इस दिन को जब मनाया गया तो वह दिन जुलाई का चौथा रविवार था इस तरह से यह हर साल जुलाई के चौथे रविवार को मनाया जाता है. नेशनल पेरेंट्स डे अलग अलग देशों में अलग अलग दिन मनाया जाता है. फिलीपींस में दिसंबर महीने के पहले सोमवार को,मनाया जाता है.

यह बात तो हम सभी जानते हैं कि माता पिता के बातचीत और कामों का असर उनके बच्चों पर भी पड़ता है. ऐसे में उन्हें कुछ भी कहने या करने से पहले जरूर सोचना चाहिए कि उनके लिए सही है या नहीं. कई बार माता-पिता अपना कंट्रोल खोकर गलती कर बैठते हैं, जिससे उनके बच्चों पर बुरा असर पड़ता है. इसलिए यह बहुत जरूरी हो जाता है कि बच्चों के सामने ऐसे काम या ऐसी बात बोलने से बचा जाए जिनसे उनपर बुरा असर पड़ सकता है. आइए जानते हैं उन बातों को.

ना करें किसी की बुराई
अच्छे  पैरेंट्स बनने के लिए जरूरी है कि आप बच्चों को सही शिक्षा दें. अगर आपने बच्चों के सामने पार्टनर या किसी की बुराई या आलोचना करते हैं तो आपके बच्चों के नजरिए पर असर पड़ता है. उनका रिश्तों को देखने का तरीका भी इससे बदल सकता है, जो उनके जीवन को प्रभावित करता है. आपका ऐसा बर्ताव देखकर बच्चों के लिए बिलकुल भी सही नहीं है. इससे उनको यह विश्वास हो सकता है कि दूसरों को नीचा दिखाना सही है.

फैमिली टाइम में फोन से दूरी रखें
जब आप घर पर परिवार के साथ समय बिता रहे हों, तो फोन का इस्तेमाल कम से कम करें. बच्चों के सामने लगातार फोन या कंप्यूटर पर लगे रहना सही नहीं है. अगर आप ऐसा करेंगे तो बच्चे भी यही आदत अपना सकते हैं और फिर उन्हें रोकना मुश्किल होगा.

चिल्लाकर ना लड़ें
पैरेंट्स को हमेशा इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि बच्चों के सामने कभी भी जोर-जोर से चिल्लाकर ना लड़ें. बच्चे पैरेंट्स को लड़ते देखकर परेशान और अनसेफ महसूस कर सकते हैं. अगर वे आपको लड़ते हुए देखेंगे तो वह भी आपसे भी बहस करना सीख सकते हैं. इसके साथ ही वह लड़ने को ही किसी भी समस्या से निपटने का हल मान सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि बच्चों के सामने विवाद करने से बचें.

बच्चे की हर बात पर न करें टोकाटाकी
अगर आप हर समय और हर बात पर अपने बच्चे की आदतों और कामों में कमी निकालते रहते हैं, तो यह उसके आत्मसम्मान के लिए सही नहीं है. बार-बार आलोचना करने से उसका आत्मविश्वास भी कम हो सकता है. इसलिए प्रयास करें कि हर बात पर बच्चों को न डांटें, बल्कि प्यार से समझाएं.

अपनी परेशानियां बच्चों पर मत डालें
बड़ों की हर समस्याएं या टेंशन बच्चों के साथ शेयर करना सही नहीं होता है. ऐसा करने से बच्चे स्ट्रेस में आ सकते हैं क्योंकि वे इन बातों को समझ नहीं पाते. इसलिए बच्चों को बेवजह चिंता में न डालें.

 

Trending news

;