Relationships Tips: प्यार में लड़कियां दिल और दिमाग दोनों को बंद कर देती है. अपने पार्नटर की गलत सही हर आदत को स्वीकार लेती हैं. लेकिन ऐसा करना बिल्कुल गलत है लड़कों की कुछ ऐसी आदत होती है, जो उन्हें रिलेशनशिप में रेड फ्लैग बनाती हैं. ऐसे लड़कों से तुरंत दूरी बना लेनी चाहिए.
Trending Photos
Biggest Red Flags in Men: चाहे लड़का है या लड़की, हर कोई एक परफेक्ट पार्टनर की तलाश करता है. लेकिन कभी-कभी लाख चाहने के बाद भी ऐसे पार्टनर मिल जाते हैं, जो दिल के टुकड़े-टुकड़े कर देते हैं. ऐसे में प्यार में दिल के साथ-साथ दिमाग को भी एक्टिव रखना चाहिए, ताकि दिल टूटने से पहले ही आप सही-गलत में फर्क कर पाएं. कई बार प्यार में हम अपने पार्टनर की गलत चीजों को इग्नोर कर देते हैं. कभी-कभी ऐसा करना सही है. पर कुछ ऐसी आदतें होती हैं, जिन्हें अगर आप इग्नोर कर रहे हैं, तो आपको ही फ्यूचर में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में इस खबर में हम आपको लड़कों के 4 ऐसे नेचर के बारे में बताएंगे, जो उन्हें रिलेशनशिप में रेड फ्लैग बना देते हैं.
कंट्रोलिंग नेचर वाले लड़के
कुछ लड़कों की कंट्रोलिंग नेचर होती है. वे हर बात पर आपको कंट्रोल करना चाहते हैं. लड़कों में ये एक बड़े रेड फ्लैग है. सोचिए, अगर कोई लड़का आपको हर चीज में कंट्रोल कर रहा है, जैसे- क्या पहनना है, किससे बात करनी है, कहां जाना है, क्या खाना है? तो आपको कैसा महसूस होगा? शुरुआत में ऐसा नेचर अच्छा लग भी सकता है. लेकिन धीरे-धीरे आपको ऐसे रिश्ते में घुटन महसूस होने लगेगी. कंट्रोलिंग नेचर प्यार या केयर नहीं होता, बल्कि जबरदस्ती होती है. ऐसे पार्टनर आपके कॉन्फिडेंस को खत्म कर सकते हैं, जिससे धीरे-धीरे आप खुद को खोता महसूस करने लगेंगे.
हर बात को खुद को सही बताना
कुछ लोगों में ऐसी आदत होती है, जो हर बात पर खुद को सही बताना चाहते हैं. किसी लड़ाई, बहस या बातचीत में उन्हें खुद की गलती नहीं दिखती. न ही वे सामने वाले को समझने की कोशिश करते हैं. ऐसे लोग केवल खुद की बातों को सही मानते हैं और उसपर ही अमल करना पसंद करते हैं. ऐसे लोग भी एक रेड फ्लैग हैं. ऐसे लोग इमोशनली मेच्योर नहीं होते हैं. ऐसे इंसान के साथ रहना बेगद फ्रश्टेटिंग हो सकता है. ऐसा इंसान आपका मेंटल हेल्थ भी खराब कर सकता है.
बहुत ज्यादा शक करने वाले
बहुत ज्यादा शक करने वाले लड़के भी एक रेड फ्लैग हैं. अपनी पार्टनर को लेकर थोड़ी बहुत चिंता करना ठीक है, लेकिन हर बात पर शक या जलन की भावना रखना बेहद गलत है. ऐसे लड़कों को अपनी पार्टनर के हद दोस्त से दिक्कत होने लगती है. आपके कुछ भी करने पर आपको शक की नजर से देखते हैं. ऐसा रिश्ता धीरे-धीरे करने जहर बन सकता है.