Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना कौशांबी क्षेत्र के शुक्र बाजार रोड पर तेज रफ्तार और नशे में धुत एक कार चालक ने खड़े लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो बच्चों समेत एक 35 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को गंभीर हालत में मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर लोगों को टक्कर मारती है. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इस मामले की शिकायत कौशांबी थाने में दर्ज की गई है. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ तेज रफ्तार और नशे में गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है. हादसे में घायल अन्य दो लोगों को भी इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.