मुझे लगा था मैं फेल हो जाऊंगा... बेटा 10वीं की परीक्षा में लाया 35% तो पापा ने खुशी में निकाली रैली, यूं मनाया जश्न
Advertisement
trendingNow12760052

मुझे लगा था मैं फेल हो जाऊंगा... बेटा 10वीं की परीक्षा में लाया 35% तो पापा ने खुशी में निकाली रैली, यूं मनाया जश्न

Shivam Waghmare Viral Post: शिवम ने सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा 2025 में पास होकर अपने परिवार का सिर गर्व से ऊंचा किया. जहां लोग 95% अंक पाने पर भी दुखी होते हैं, वहीं शिवम वाघमारे का परिवार उनके हर विषय में 35% अंक लाने की खुशी मना रहा है.

 

मुझे लगा था मैं फेल हो जाऊंगा... बेटा 10वीं की परीक्षा में लाया 35% तो पापा ने खुशी में निकाली रैली, यूं मनाया जश्न

CBSE 10th Board Exam Results: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के शिवम ने सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा 2025 में पास होकर अपने परिवार का सिर गर्व से ऊंचा किया. जहां लोग 95% अंक पाने पर भी दुखी होते हैं, वहीं शिवम वाघमारे का परिवार उनके हर विषय में 35% अंक लाने की खुशी मना रहा है. सिद्धेश्वर बालक मंदिर स्कूल के इस छात्र ने न्यूनतम पासिंग अंक हासिल किए जो उनके लिए बड़ी जीत है.

वायरल हुआ शिवम का जश्न वाला वीडियो

शिवम वाघमारे के लिए यह छोटी सी सफलता बहुत मायने रखती है. उनके परिवार ने इस जीत को धूमधाम से मनाया. उन्होंने रैली निकाली, मिठाइयां बांटीं और शिवम को पड़ोसियों से आशीर्वाद दिलवाया. इस जश्न का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें शिवम को फूलों की माला पहनाई गई और लोग उनकी तारीफ कर रहे थे. हर कोई उन्हें प्यार और हौसला दे रहा था.

कई लोगों के लिए 35% अंक कोई बड़ी बात नहीं, लेकिन शिवम और उनके परिवार के लिए यह एक बड़ी जीत है. शिवम ने बताया, “मुझे लगा था मैं फेल हो जाऊंगा. हर विषय में 35 अंक देखकर मैं हैरान था. अब मैं और मेहनत करूंगा और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आईटीआई) कोर्स करना चाहता हूं.” उनकी इस सोच ने सबका दिल जीत लिया.

पिता की आंखों में खुशी के आंसू

शिवम के पिता बहुत भावुक हो गए. उन्होंने कहा, “हमें लगा था वह फेल हो जाएगा. लेकिन 35% अंक भी हमारे लिए बहुत बड़ी बात है. हम बहुत खुश हैं.” उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे. यह पल उनके लिए गर्व का था. सीबीएसई कक्षा 10 के नतीजे 13 मई 2025 को आए. इसमें 87.98% छात्र पास हुए और 1.11 लाख से ज्यादा छात्रों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए. विजयवाड़ा में सबसे ज्यादा 99.60% पास प्रतिशत रहा. परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक हुई थी.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;