कपल ने पाला खूंखार जानवर, बच्चों की तरह खाना खिलाया फिर किया Kiss, देखें हैरान करने वाला वीडियो
Advertisement
trendingNow12734597

कपल ने पाला खूंखार जानवर, बच्चों की तरह खाना खिलाया फिर किया Kiss, देखें हैरान करने वाला वीडियो

Viral Crocodile Video: एक कपल ने छोटे मगरमच्छ को बच्चों की तरह पाला. उसे नहलाया, खाना खिलाया, टीवी दिखाया और चलना भी सिखाया. मगरमच्छ उनके साथ बिस्तर में सोता है और बच्चे उसे गले लगाकर किस करते हैं. वीडियो वायरल होने पर कुछ लोग इसे प्यारा बता रहे हैं तो कुछ इसे खतरनाक कह रहे हैं.

कपल ने पाला खूंखार जानवर, बच्चों की तरह खाना खिलाया फिर किया Kiss, देखें हैरान करने वाला वीडियो

Crocodile video viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल ने मगरमच्छ को पालतू जानवर की तरह पाल रखा है.वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि इस कपल ने इस छोटे से मगरमच्छ की देखभाल तब से शुरू कर दी थी जब वह बहुत छोटा था. ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि मगरमच्छ को किसी चोट के कारण मदद की जरूरत थी, तभी से कपल ने उसे अपना लिया.

नहलाना, खिलाना और टीवी दिखाना

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कपल मगरमच्छ को नहलाता है, उसे प्यार से खाना खिलाता है और उसकी मालिश भी करता है. इतना ही नहीं उसे टीवी भी दिखाया जाता है और मगरमच्छ कपल की बातों पर खुशी से प्रतिक्रिया देता है. एक जगह तो वीडियो में मगरमच्छ को झूमते हुए भी देखा जा सकता है, जैसे वह डांस कर रहा हो.

fallback

बच्चों की तरह चलना सिखाया

यह कपल मगरमच्छ को बच्चों की तरह चलना भी सिखा रहा है. वीडियो में दिखता है कि कैसे मगरमच्छ उनके साथ बिस्तर पर भी आराम से सोता है. मगरमच्छ को परिवार के दूसरे सदस्य की तरह ट्रीट किया जा रहा है. जैसे बच्चे माता-पिता से प्यार जताते हैं, वैसे ही कपल के बच्चे भी मगरमच्छ को गले लगाते हैं और किस भी करते हैं.

 

सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर the.nature.universe नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक 6 लाख 44 हजार से ज्यादा लोग लाइक किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "यह बिल्कुल सुरक्षित नहीं है, बच्चों को मगरमच्छ से दूर रखना चाहिए." वहीं, दूसरे ने लिखा, "कुछ जानवर पालतू नहीं बनाए जा सकते, यह काफी खतरनाक हो सकता है."

Trending news

;