Panther Viral Video: चीन के चेंगदू चिड़ियाघर की एक पैंथर अपनी मोटापे की वजह से चर्चा में है. यह गर्भवती नहीं, बल्कि मेटाबॉलिज्म समस्या के कारण इतनी मोटी हो गई है. सोशल मीडिया पर लोग मजाक कर रहे हैं, कुछ ने पूछा, "क्या इसने इंसान खा लिया?" तो कुछ ने चिड़ियाघर पर लापरवाही का आरोप लगाया.
Trending Photos
Trending Video: दुनिया में कई अजीबोगरीब जानवर देखने को मिलते हैं, जिनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. लेकिन हाल ही में एक ऐसी पैंथर की तस्वीर सामने आई है, जिसने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है. यह काले रंग की पैंथर चीन के चेंगदू चिड़ियाघर में रहती है और इसका मोटापा देख लोग हैरान रह गए हैं. आमतौर पर पैंथर तेज, फुर्तीले और ताकतवर होते हैं, लेकिन यह पैंथर इतनी मोटी हो गई है कि लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा.
ये भी पढ़ें: भारत में इन जगहों पर नहीं खेली जाती होली, वजह जानकर रह जाएंगे दंग!
गर्भवती नहीं, फिर इतनी मोटी क्यों?
चिड़ियाघर के अधिकारियों के मुताबिक, यह एक बूढ़ी मादा पैंथर है और यह गर्भवती नहीं है. दरअसल, उसका मेटाबॉलिज्म यानी शरीर की ऊर्जा जलाने की प्रक्रिया ठीक से काम नहीं कर रही, जिससे उसका वजन तेजी से बढ़ गया. इसी वजह से उसे अब डाइट पर रखा गया है और उसका खाना कम कर दिया गया है. चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने बताया, "हमने उसकी डाइट में बदलाव किया है. अब उसे कम खाना दिया जा रहा है, जिसमें बीफ और दूसरी चीजें कम कर दी गई हैं."
लोगों की मिल रही अजीब प्रतिक्रियाएं
इस पैंथर की तस्वीरें वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. कुछ लोग इसे मजाक बना रहे हैं, तो कुछ चिड़ियाघर पर सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "मैं जोर से हंस पड़ा! मुझे लगा कि यह गर्भवती है, लेकिन यह तो मोटापे का शिकार है." एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, "क्या इसने कोई इंसान खा लिया है?" कुछ लोगों ने आरोप लगाया, "चिड़ियाघर में जानवरों को जरूरत से ज्यादा खिलाया जा रहा है." कई लोगों ने चिड़ियाघर प्रशासन पर जानवरों की सही देखभाल न करने का आरोप लगाया और इस मामले की जांच की मांग की.