ABCD सीखना भी हुआ महंगा, यहां स्कूल में नर्सरी की फीस 2.5 लाख रुपये; वायरल हुई तस्वीर
Advertisement
trendingNow12861926

ABCD सीखना भी हुआ महंगा, यहां स्कूल में नर्सरी की फीस 2.5 लाख रुपये; वायरल हुई तस्वीर

Nursery Class Fees: एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें स्कूल की फीस को देखकर आप का सिर चकरा सकता है। सिर्फ नर्सरी क्लास के लिए 2,51,000 रुपये फीस है. इसे देखकर हर कोई हैरान है.

ABCD सीखना भी हुआ महंगा, यहां स्कूल में नर्सरी की फीस 2.5 लाख रुपये; वायरल हुई तस्वीर

Nursery Class Fees: आज के समय में पढ़ना-लिखना बहुत जरूरी है और इसके माता-पिता अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हैं कि वो अपने बच्चे को अच्छी सी अच्छी शिक्षा दे सके. अपने बच्चे को अच्छे व्यवस्था वाले स्कूल, ट्यूशन और अन्य तरह की एक्टिविटी से जोड़ते हैं. हालांकि, जब बात शुरुआती शिक्षा यानी नर्सरी क्लास की होती है तो आमतौर पर बच्चे की सेफ्टी और उठने-बैठने के सीख के लिहाज से पेरेंट्स स्कूल में एडमिशन करवाते हैं जिसके लिए ज्यादा खास फीस भी नहीं होती है, लेकिन एक तस्वीर है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिससे पता चलता है कि नर्सरी क्लास में बच्चे को पढ़ाने के लिए भी अभिभावक को मोटी रकम चुकानी पड़ती है.

नर्सरी की फीस 2,51,000 रुपये

एक्स अकाउंट पर एक तस्वीर को साझा किया गया है जिसमें स्कूल फीस का पूरा चार्ट है. नर्सरी क्लास की फीस में देखा जा रहा है कि पढ़ाई के लिए सालाना फीस 2,51,000 रुपये है. @talk2anuradha अकाउंट से नर्सरी क्लास के फीस चार्ट को साझा किया गया है. कैप्शन में लिखा- ‘कक्षा- नर्सरी फीस - ₹2,51,000/- अब, ABCD सीखने के लिए आपको ₹21,000 प्रति माह खर्च करने होंगे. ये स्कूल इतनी ज्यादा फीस को जायज ठहराने के लिए आखिर क्या पढ़ा रहे हैं?’

2,51,000 रुपये सालाना फीस का पूरा हिसाब-किताब

पोस्ट फोटो में देख सकते हैं कि हैदरबाद के इस प्राइवेट स्कूल ने 2,51,000 रुपये की सालाना फीस का पूरा हिसाब किताब बता रखा है. इसमें ट्यूशन फीस, एडमिशन फीस, इंसियल फीस और कॉशन डिपॉजिट शामिल है. नर्सरी क्लास के अलावा पांचवी कक्षा तक का फीस चार्ट है. इसमें 5वीं कक्षा के लिए 322350 रुपये सालाना फीस है. जबकि, प्री-प्राइमरी I और II की फीस 2,42,700 रुपये सालाना और कक्षा 1 और 2 की फीस 2,91,460 रुपये सालाना है.

ज्यादा फीस पर यूजर्स का क्या रिएक्शन?

ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. इस पर अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘पेरेंट्स अपनी सोसाइटी में कहेंगे मेरा बच्चा फलां स्कूल में पढ़ता है जिसका फीस ढाई लाख सालाना है! आजकल लोग ऐसे ही बताते हैं!’ एक यूजर ने तो कमेंट सेक्शन में @grok से ही सवाल किया- ‘क्या भारतीय बच्चों की शिक्षा के लिए यह दुबई से सस्ता या महंगा है?’ तीसरे यूजर ने कमेंट किया कि क्या आपने कभी पूछा है कि 5 स्टार होटल में एक कप कॉफी के लिए 800 - 1000 क्यों लिए जाते हैं.

About the Author
author img
सिमरन सिंह

सिमरन सिंह को पत्रकारिता के क्षेत्र में 9 साल का अनुभव है। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया से जुड़ी रहीं। Zee News के साथ कार्यरत हैं। 

...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;