सिंगापुर जैसी भारत की ये सिटी, ब्रिटेन के ब्लॉगर ने Video बनाकर दिखलाया पूरा शहर
Advertisement
trendingNow12739065

सिंगापुर जैसी भारत की ये सिटी, ब्रिटेन के ब्लॉगर ने Video बनाकर दिखलाया पूरा शहर

Cleanest City Indore: ब्रिटेन से आए एक व्लॉगर डैनियल पिंटो ने भारत के सबसे साफ शहर इंदौर की यात्रा की. उन्होंने अपनी इस यात्रा को एक वीडियो में रिकॉर्ड किया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

 

सिंगापुर जैसी भारत की ये सिटी, ब्रिटेन के ब्लॉगर ने Video बनाकर दिखलाया पूरा शहर

India Cleanest City Indore: ब्रिटेन से आए एक व्लॉगर डैनियल पिंटो ने भारत के सबसे साफ शहर इंदौर की यात्रा की. उन्होंने अपनी इस यात्रा को एक वीडियो में रिकॉर्ड किया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. डैनियल ने कहा, "यह शहर सिंगापुर जैसा लगता है, भारत जैसा नहीं." इंदौर पिछले सात सालों से भारत का सबसे साफ शहर है, और इसकी साफ-सफाई ने डैनियल को हैरान कर दिया. डैनियल ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "इंदौर भारत का सबसे साफ शहर है. मुझे नहीं पता था कि यह शहर इतना खास है. इसे 'भारत का सिंगापुर' कहा जाता है." 

इंदौर ने सात साल तक भारत के सबसे साफ शहर का खिताब जीता है. शहर में हर घर से कचरा इकट्ठा किया जाता है, 1,800 सीसीटीवी कैमरे कचरा फेंकने वालों पर नजर रखते हैं, और एक 'गारबेज कैफे' भी है, जहां 1 किलो प्लास्टिक के बदले मुफ्त खाना मिलता है.

वीडियो में दिखाई इंदौर की साफ-सफाई

डैनियल ने अपने वीडियो में बताया, "मैं जब ट्रेन में था, तो एक महिला ने कहा कि इंदौर भारत का सबसे साफ शहर है. मैंने विश्वास नहीं किया, लेकिन गूगल करने पर पता चला कि यह सच है." उन्होंने कहा कि इंदौर की सड़कें बिल्कुल साफ हैं, जो भारत में आमतौर पर देखने को नहीं मिलता. शहर में साफ पब्लिक टॉयलेट, घर-घर कचरा इकट्ठा करने की व्यवस्था और सख्त नियम हैं, जो कचरा फेंकने पर रोक लगाते हैं.

 

 
गारबेज कैफे की अनोखी पहल

डैनियल ने इंदौर के 'गारबेज कैफे' की तारीफ की. यहां लोग 1 किलो प्लास्टिक कचरा देकर गर्म खाना मुफ्त में ले सकते हैं. उन्होंने कहा, "यह बहुत अच्छी पहल है. इससे लोग कचरा इकट्ठा करने के लिए प्रेरित होते हैं." इसके अलावा, शहर के बड़े चौराहों पर भी कोई गंदगी नहीं दिखती, जो डैनियल को बहुत खास लगा. डैनियल का वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब कमेंट किए. एक यूजर ने मजाक में कहा, "वाह, ये तो सिंगापुर जितना साफ है." दूसरे ने लिखा, "इंदौर अब मेरी भारत यात्रा की लिस्ट में है." इंदौर के लोगों ने भी डैनियल का स्वागत किया और लिखा, "हमारे इंदौर में आपका स्वागत है." 

इंदौर से सीख ले सकते हैं बाकी शहर

डैनियल ने कहा, "इंदौर की साफ-सफाई देखकर लगता है कि बाकी भारतीय शहर भी इससे सीख ले सकते हैं. यह शहर न सिर्फ साफ है, बल्कि यह दिखाता है कि सही प्रयासों से क्या हासिल किया जा सकता है." इंदौर की यह कहानी अब दुनिया भर में फैल रही है, और लोग इस शहर की तारीफ कर रहे हैं. 

About the Author
author img
अल्केश कुशवाहा

अल्केश कुशवाहा जी हिंदी डिजिटल ट्रेंडिंग व ट्रेवल सेक्शन के इंचार्ज हैं. उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 13 साल से ज्यादा समय का अनुभव है. उन्होंने करियर की शुरुआत कैनविज टाइम्स अखबार से साल 2012 ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;