Yadgir Railway Station Video: कर्नाटक के यादगिर रेलवे स्टेशन का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें टिकट क्लर्क लंबी कतार के बावजूद फोन पर बिजी दिखा. यात्रियों ने गुस्से में शिकायत की. रेलवे ने मामला RailMadad में दर्ज कर कार्रवाई शुरू करने की बात कही.
Trending Photos
India Railway Viral Video: रेलवे में टिकट क्लर्क को लेकर अक्सर यात्रियों की शिकायतें सुनने को मिलती हैं. कभी ये टिकट देने में देर करते हैं, तो कभी पैसों में गड़बड़ी की बातें सामने आती हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर कर्नाटक के यादगिर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिखता है कि टिकट काउंटर पर यात्री लंबी लाइन में खड़े होकर टिकट लेने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन टिकट क्लर्क फोन पर बातचीत में इतना व्यस्त है कि उन्हें टिकट देने की फुर्सत ही नहीं है.
15 मिनट तक सिर्फ एक मिनट रुकिए
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि टिकट काउंटर पर यात्रियों की लंबी कतार लगी हुई है. लोग काफी देर से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन टिकट क्लर्क कुर्सी पर आराम से बैठा फोन पर बातचीत में मशगूल है, मानो उसके पास कोई काम ही न हो. इसी दौरान एक यात्री गुस्से में आवाज लगाता है, जिस पर क्लर्क सिर्फ इतना कहता है. “1 मिनट रुको.” यात्री नाराज़ होकर जवाब देता है “और कितना 1 मिनट? 15 मिनट से यही बोल रहे हो.” कतार में खड़े बाकी यात्री भी गुस्से से उसकी ओर देखते हैं, लेकिन क्लर्क पर इसका कोई असर नहीं होता. कुछ देर बाद वह फोन रखकर आखिरकार टिकट जारी करने का काम शुरू करता है.
सोशल मीडिया पर भड़के लोग
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर Karnataka Update नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन लिखा, “रूड यादगीर रेलवे टिकट क्लर्क, फोन में बिजी जबकि भीड़ मदद के लिए चिल्ला रही थी. न माफी, न शालीनता, तुरंत बर्खास्तगी की मांग. उसके रवैये को देखिए और कार्रवाई पर अपडेट दीजिए.” वीडियो वायरल होते ही लोगों ने गुस्से में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा, “ऐसे लोगों को बिना देर किए नौकरी से निकाल देना चाहिए. काम के प्रति कोई इज्जत और अनुशासन नहीं है.” एक यूजर ने लिखा, “काम के वक्त ऐसा रवैया बेहद गलत है. बाहर 10 से ज्यादा लोग कतार में खड़े थे और ये सज्जन फोन पर मजे ले रहे थे.” वहीं, एक अन्य ने लिखा,“ऐसे लोगों की जगह बेहतर और मेहनती बेरोजगार लोग काम करने को तैयार हैं.”
Rude Yadgir Railway Ticket Clerk(hindiGuy) Ignores Passengers, Busy on Call While Crowd Shouts for Help – No Apology, No Courtesy! Immediate Dismissal Demanded. @VSOMANNA_BJP@AshwiniVaishnaw#JobsForKannadigaru pic.twitter.com/y9TGyDp6wK
— Karnataka Update (@about_karnataka) July 29, 2025
रेलवे का जवाब
मामला तूल पकड़ते ही RailwaySeva टीम ने वीडियो पर जवाब दिया, “यह शिकायत पहले से RailMadad में दर्ज है और संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है.” रेलवे के इस जवाब से साफ है कि मामले में कार्रवाई शुरू हो चुकी है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कर्मचारी के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई है, लेकिन दबाव और आलोचना को देखते हुए कदम जरूर उठाया जाएगा.