Viral Video: गुजरात के सूरत में भारी बारिश के बीच एक शख्स पानी भरी सड़कों पर बाइक चलाते दिखा. वीडियो वायरल हो गया, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. कई ने इसे मजेदार बताया, तो कुछ ने सिस्टम पर सवाल उठाए.
Trending Photos
Trending Video: गुजरात के सूरत शहर में इन दिनों भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. बीते रविवार, 22 जून से लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई इलाके पानी में डूब चुके हैं. मंगलवार को तो हालात ऐसे हो गए कि पिछले 40 साल का बारिश का रिकॉर्ड ही टूट गया. इसी बीच एक अजीब लेकिन हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने सबका ध्यान खींचा है.
पानी-पानी सूरत में बाइक चलाता दिखा शख्स
वीडियो में एक आदमी घुटनों तक पानी में भरी सड़क पर बाइक चलाता नजर आ रहा है, जैसे मानो वो सड़क नहीं, किसी तालाब या नदी में सवारी कर रहा हो. आसपास लोग पैदल चल रहे हैं, लेकिन यह शख्स आराम से बाइक से आगे बढ़ रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग दंग रह गए हैं और तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल
वीडियो को इंस्टाग्राम पर (@brut.india) ने पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "सूरत में एक व्यक्ति को दोपहिया वाहन चलाते हुए देखा गया, जबकि अन्य लोग घुटनों तक भरे पानी में पैदल चल रहे थे. लगातार बारिश के कारण शहर में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है." लोगों ने वीडियो पर खूब रिएक्शन दिए. किसी ने इस बाइक सवार को "वाटरमैन ऑफ सूरत" कह दिया, तो कोई लिखा, "ये बाइक चला रहा है या तैराकी कर रहा है?"वहीं कई लोगों ने इस वीडियो को मजेदार बताया, तो कुछ ने इसे सिस्टम की नाकामी बताया.
वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं कमेंट
एक यूज़र ने लिखा, "ये वीडियो देखकर हंसी भी आती है और गुस्सा भी. नालियों की सफाई ठीक से होती तो ये हाल नहीं होते." दूसरे ने लिखा, "100 मिमी बारिश में ही शहर डूब गया, करोड़ों खर्च होते हैं हर साल, फिर भी ये हाल?" वायरल इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. जबकि हजारों बार लाइक किया गया है. वीडियो देखकर लोग हैरान हो गए.