आएं ये क्या...? अब शादी से पहले देना होगा 'नो मर्डर सर्टिफिकेट' यूजर्स बोले- ये नया कानून है या मजाक
Advertisement
trendingNow12801537

आएं ये क्या...? अब शादी से पहले देना होगा 'नो मर्डर सर्टिफिकेट' यूजर्स बोले- ये नया कानून है या मजाक

Lucknow News: अब शादी से पहले 'नो मर्डर सर्टिफिकेट' की मांग सोशल मीडिया पर मज़ाक बन गई है. लखनऊ में एक युवक के विज्ञापन के बाद यह ट्रेंड शुरू हुआ, जिससे लोग अब रिश्तों में भरोसे से पहले बैकग्राउंड चेक पर जोर दे रहे हैं. 

आएं ये क्या...? अब शादी से पहले देना होगा 'नो मर्डर सर्टिफिकेट' यूजर्स बोले- ये नया कानून है या मजाक

Viral News: शादी को हमेशा से ही प्यार, विश्वास और सात जन्मों के बंधन का प्रतीक माना गया है, लेकिन अब रिश्तों में शक और डर की इतनी गहराई आ गई है कि लोग "नो मर्डर सर्टिफिकेट" जैसी शर्तें लगाने लगे हैं. सोशल मीडिया पर ये ट्रेंड मजाक के तौर पर शुरू जरूर हुआ, लेकिन अब यह चर्चा का विषय बन गया है. लोग कहने लगे हैं कि अब शादी से पहले सिर्फ जात-पात या कुंडली नहीं, बल्कि ये भी देखा जाएगा कि कहीं दुल्हन का आपराधिक इतिहास तो नहीं है.

इस ट्रेंड की शुरुआत लखनऊ से हुई, जब राहुल राजवानी नाम के एक युवक ने शादी से पहले अखबार में विज्ञापन दिया. उसमें लिखा था कि “अगर मेरी होने वाली पत्नी का कोई छुपा हुआ प्रेमी है, तो कृपया 7 दिन के अंदर सामने आ जाए, वरना हनीमून पर क्राइम पेट्रोल एपिसोड मत बनाओ.” इस मजाक के पीछे असल डर हाल के कुछ चर्चित हत्याकांड हैं, जिनमें शादी के बाद पति की हत्या कर दी गई. यही वजह है कि अब लोग प्यार से ज्यादा बैकग्राउंड चेक को अहमियत देने लगे हैं.

सोनम रघुवंशी केस बना वजह

इस डर के पीछे हाल ही में वायरल हुए सोनम रघुवंशी हत्याकांड का हाथ बताया जा रहा है. जिसमें शादी के बाद हनीमून पर गई महिला ने अपने पति की हत्या कर दी थी. इस मामले ने पूरे देश में चर्चा बटोरी और अब युवाओं के बीच यह डर बैठ गया है कि कहीं प्यार और शादी के नाम पर धोखा तो नहीं हो रहा?

सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

राहुल के विज्ञापन के बाद से सोशल मीडिया पर मीम्स और जोक्स की बाढ़ आ गई. कोई कह रहा है, "अब शादी के कार्ड के साथ 'नो मर्डर सर्टिफिकेट' और 'क्रिमिनल बैकग्राउंड चेक' भी भेजना पड़ेगा. " एक यूजर ने लिखा, “शादी का कार्ड नहीं, FIR की कॉपी भेज दो भैया, ताकि दूल्हा-वर सबको चैन से नींद आए.” लोग मजाक में कह रहे हैं कि अब शादी से पहले GPS ट्रैकर, लाइ डिटेक्टर टेस्ट और मर्डर क्लॉज की शर्तें रखनी चाहिए। दूल्हा-दुल्हन दोनों एक-दूसरे से पूछ रहे हैं कि “तुम्हारे एक्स ने कभी लापता तो नहीं किया किसी को?”

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;