Advertisement
trendingPhotos2708851
photoDetails1hindi

ना पुलिस, ना फौज... फिर भी एकदम सुरक्षित! इन देशों में नहीं होता जुर्म, लोग सोते हैं चैन की नींद

World Most Peaceful Country: कुछ देश ऐसे हैं जहां न तो पुलिस है और न ही फौज, फिर भी वहां लोग बिना डर के रहते हैं. आइसलैंड, वेटिकन सिटी, मोनाको और अंडोरा जैसे देशों में अपराध बहुत कम होते हैं. लोग रात में भी बेखौफ घूमते हैं और चैन से सोते हैं.

1/6

दुनिया में आमतौर पर हर देश अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस और सेना पर निर्भर रहता है. आतंकवाद से लेकर अपराध तक सबको रोकने के लिए हथियार सैनिक और बड़ी-बड़ी योजनाएं बनाई जाती हैं. लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जो इस सोच से बिल्कुल अलग हैं.

2/6

इन देशों में न तो सेना है और न ही कोई बड़ी पुलिस फोर्स. फिर भी यहां शांति बनी रहती है और लोग रात में भी बिना किसी डर के घूमते हैं. ये देश ना तो हथियारों की होड़ में शामिल हैं, ना ही युद्ध में विश्वास रखते हैं. इनकी ताकत है, शांति की सोच, पड़ोसी देशों से अच्छे रिश्ते और आपसी समझदारी. ऐसे देश दुनिया के लिए एक मिसाल हैं कि बिना हथियार, बिना गोली-बंदूक के भी सुरक्षित और खुशहाल रहा जा सकता है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास देशों के बारे में जो बिना पुलिस-सेना के भी सबसे शांत और सुरक्षित माने जाते हैं.

आइसलैंड (Iceland)

3/6
आइसलैंड (Iceland)

आइसलैंड एक छोटा लेकिन बहुत ही खूबसूरत देश है यह देश उत्तर अटलांटिक महासागर में बसा हुआ है. इस देश की सबसे खास बात यह है कि यहां कोई सेना नहीं है. आइसलैंड नाटो (NATO) का सदस्य जरूर है, लेकिन अगर कभी ज़रूरत पड़ी तो अमेरिका इसकी सुरक्षा के लिए आगे आता है. यहां के लोग बहुत अनुशासित हैं और कानून व्यवस्था इतनी अच्छी है कि यहां अपराध की घटनाएं बहुत ही कम होती हैं. महिलाएं रात को अकेले घूमती हैं और बच्चों का स्कूल अकेले जाना आम बात है. यही वजह है कि वर्ल्ड पीस इंडेक्स में आइसलैंड लगातार पहले नंबर पर बना हुआ है.

वेटिकन सिटी (Vatican City)

4/6
वेटिकन सिटी (Vatican City)

वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है और यह ईसाई धर्म का केंद्र भी माना जाता है. इस देश के पास अपनी कोई सेना नहीं है. यहां की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्विस गार्ड के पास होती है जो खासतौर पर पोप की रक्षा के लिए रखे जाते हैं. जरूरत पड़ने पर इटली की पुलिस और सेना वेटिकन सिटी की मदद करती हैं. यहां का माहौल शांत और धार्मिक होता है, जिस वजह से अपराध की घटनाएं बहुत कम होती हैं लोगों की आस्था और अनुशासन ही इस देश की सबसे बड़ी ताकत मानी जाती है.

 

मोनाको (Monaco)

5/6
मोनाको (Monaco)

मोनाको एक बहुत ही अमीर और छोटा देश है जो फ्रांस के पास स्थित है. इस देश के पास कोई अपनी सेना नहीं है. फ्रांस के साथ एक समझौते के तहत अगर कभी मोनाको को सुरक्षा की ज़रूरत पड़ी तो फ्रांस उसकी पूरी मदद करता है. यहां की स्थानीय पुलिस छोटे-मोटे मामलों की निगरानी करती है. लेकिन यहां की सबसे बड़ी खासियत यह है कि देश में माहौल बहुत शांत और सुरक्षित है. लोग बेझिझक, दिन हो या रात, कहीं भी घूम सकते हैं. यही वजह है कि मोनाको को दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में गिना जाता है.

अंडोरा (Andorra)

6/6
अंडोरा (Andorra)

अंडोरा एक छोटा लेकिन सुंदर देश है जो स्पेन और फ्रांस के बीच बसा हुआ है. इस देश की कोई स्थायी सेना नहीं है. इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी फ्रांस और स्पेन निभाते हैं.अंडोरा अपनी प्राकृतिक सुंदरता, पर्यटन और शांत जीवनशैली के लिए जाना जाता है. यहां के लोग बहुत अनुशासित हैं और अपराध की घटनाएं बहुत ही कम होती हैं. इसलिए यहां लोग बिना किसी डर के सुकून से रहते हैं और देश को दुनिया के सबसे शांत देशों में गिना जाता है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;